mynation_hindi

उठा ले जाऊंगा तुझे बैलगाड़ी से! बैलगाड़ी से बारात लेकर दुल्हनिया लेने पहुंच दूल्हा

Published : Feb 27, 2024, 09:21 PM IST
उठा ले जाऊंगा तुझे बैलगाड़ी से! बैलगाड़ी से बारात लेकर दुल्हनिया लेने पहुंच दूल्हा

सार

आज के दौर में हर व्यक्ति लग्जरी लाइफ के पीछे भाग रहा है । शादी ब्याह में नए-नए रीति रिवाज में बेशुमार पैसे खर्च किए जा रहे हैं। लेकिन एक ऐसी शादी भी सोशल मीडिया पर चर्चा में है जिसमें दूल्हा बैलगाड़ी से अपनी दुल्हनिया को लेने ससुराल पहुंचा।

भीलवाड़ा। आधुनिकता के दौर में लोगों का लाइफस्टाइल बदलता जा रहा है एक समय था जब शादी ब्याह में बैलगाड़ी घोड़ा और पालकी चलती थी लेकिन आज मोटर कार, हेलीकॉप्टर, एरोप्लेन में बारात ले जाई जाती है। शादियों में अजब गजब रसम होने लगी है ऐसे में हम आपको भीलवाड़ा की एक शादी की तस्वीर दिखाने जा रहे हैं जिसमें दूल्हा बैलगाड़ी से बारात लेकर अपनी दुल्हन लेने पहुंचा।

किसकी थी ये अनोखी शादी 
दरअसल यह शादी थी भीलवाड़ा के पथिक नगर के अजय की। अजय की बारात जब निकली तो लोग हैरान थे क्योंकि अजय की बारात  में गाड़ी नहीं बल्कि बैलगाड़ी थी। अब जब शादी की तस्वीर वायरल होने लगी है तो लोग दूल्हे की तारीफ करते नहीं थकते। इस अनोखी शादी की चर्चा चारों तरफ है लेकिन बैलगाड़ी से बारात ले जाने के पीछे एक बड़ी वजह है।



क्यों पुरानी परंपरा को याद किया गया
अजय के पिता उदय लाल माली का कहना है की प्रदूषण बहुत बढ़ रहा है इसलिए उन्होंने तय किया कि अपने बेटे की बारात बैलगाड़ी से ले जाएंगे ताकि लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश मिल सके और साथ ही पुराने समय की यादें भी ताजा हो जाए। अजय की शादी में पांच बैलगाड़ियां थी इन सारी बैलगाड़ियों को फूलों से सजाया गया था जहां-जहां से यह बारात गुजराती लोग हैरत से अजय को देखते रहे।



लोगों ने लिया सेल्फी
अजय अपने दोस्तों के साथ और परिवार के साथ धूमधाम से बैलगाड़ी पर बारात लेकर जा रहा था और डांस भी कर रहा था रास्ते में कई राहगीर अजय के साथ फोटो भी खिंचवाने लगे बारात के दौरान ड्रोन से पुष्प वर्षा भी की गई यह बारात पथिक नगर से नेहरू रोड कृषि उपज मंडी पुलिस लाइन से होते हुए 100 फीट रिंग रोड गोपाल माली के वहां पहुंची थी। दूल्हे को बैलगाड़ी से देखकर अजय के ससुराल वाले भी हैरान रह गए।

ये भी पढ़े

मुंह मत खोलिए वरना ब्रेकअप हो जाएगा! टैटू बनवाने पर लोगों का फूटा गुस्सा...

PREV

Latest Stories

Eid 2024: चांद जैसी खूबसूरत हैं दुनिया की ये 6 मस्जिदें
Eid 2024: चांद जैसी खूबसूरत हैं दुनिया की ये 6 मस्जिदें
इन जगहों पर मंडराती है मौत ! गर्मी में तापमान 50 डिग्री के पार
World Pet Day :इस कुत्ते को खरीदने में बिक जाएंगे बड़े-बड़े अरबपति