Super Luxury Car in Jaipur: जयपुर में एक कारोबारी ने पांच करोड़ रूपए की कार खरीदी है। बताया जा रहा है कि पूरी दुनिया में कार के इस मॉडल की सिर्फ 1999 यूनिट ही बनी हैं। तो चलिए आपको कार की खासियत बताते हैं।
जयपुर। राजस्थान की राजधानी इन दिनों सुर्खियों में है। यहां पर एक लग्जरी कार ने धूम मचा रखी है। जिसका दुनिया में केवल 1999 मॉडल ही मौजूद है। ये कार पाना आसान नहीं है। कार को पाने के लिए कई सालों की वेटिंग करनी पड़त है। लैंबॉर्गिनी कंपनी की ये कार 5 करोड़ की ज्यादा कीमत है। इतना ही नहीं कार के रजिस्ट्रेशन में अकेले 40 लाख का खर्चा आया है। आसान शब्दों में कहे मीडिला क्लास फैमिली इतने पैसों में 6-7 कारें ले लें। कार को देख लोग स्तब्ध रह गए वहीं RTO ऑफिस में कार संग फोटो खिंचाने की होड़ लगी रही।
खास तौर पर अरबपतियों के लिए बनाई गई है कार
बताया जा रहा है लैंबोर्गिनी कंपनी ने इस कार को स्पेशल तौर पर अरबपति क्लास के लिए डिजाइन किया है। ये कार हॉलीवुड के बड़े सुपरस्टार, अरबपति बिजनेसमैन और राजनेता यूज करते हैं। वहीं जयपुर के जिस व्यापारी ने ये कार खरीदी है, वह खुद हीरा कारोबारी है और इसके अन्य बिनजेस के भी मालिक है। फिलहाल इन दिनों लैबोर्गिनी की इस कार को देखने के लिए लोग बेताब है।
फरवरी महीने में भी आई थी ऐसी कार
गौरतलब है, फरवरी महीने में भी इस तरह की सुपर लग्जरी कार जयपुर में नजर आई थी। जहां कार शहर के छोटी चौपड़ इलाके में गलत तरीके से खड़ी मिली थी। कार के नंबर से पता चला था। वो नेशनल शूटर विवान कपूर की थी। पुलिसकर्मियों ने कार का चालान काट दिया था। जिसके बाद विवान कपूर ने गलती मानते हुए पांच हजार का फाइन भरा था।