mynation_hindi

मज़ेदार वायरल वीडियो- लोग बोले "एंबेसडर" है या "बुलबेसडर"

Published : Mar 09, 2024, 11:41 AM IST
मज़ेदार वायरल वीडियो- लोग बोले "एंबेसडर" है या "बुलबेसडर"

सार

इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर यूजर खूब मजे ले रहे हैं इस वीडियो में दो बैल एक एंबेसडर कार को इस तरह से खींच रही, जैसे बैलगाड़ी खींची जाती है अब इंस्टा यूजर इस वीडियो पर फनी कमेंट्स कर रहे हैं।

केरला।  जब से इंस्टाग्राम और फेसबुक रील  का दौर शुरू हुआ है, हर रोज हमें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अलग अलग  तरह के वीडियो देखने को मिलते हैं।  कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जो हमारी एक्सपेक्टेशन से कहीं अलग होते हैं।  एक ऐसा ही वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप दांतों तले उंगली दबा लेंगे।

क्या है वीडियो में
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर hoffman_holidays_official नाम के अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें सड़क पर गाड़ियां आती जाती रहती हैं।  और इन्हीं गाड़ियों के बीच में एक हाफ एम्बेसडर कार को दो बैलगाड़ी चला कर ले जाती है। यह वीडियो देखते ही आपके पेट में गुदगुदी होने लगेगी ।



यूजर्स ने किया जब गजब कमेंट
अब इस वीडियो पर इंस्टाग्राम यूजर फनी कमेंट्स कर रहे हैं।  एक यूजर ने लिखा हॉर्स पावर  बुल पावर, एक यूजर ने लिखा बैलगाड़ी सुना था आज देख लिया, वही एक यूजर ने लिखा यह नई टेक्नोलॉजी है। वीडियो पर अब तक दो मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं 93 हजार लोगों ने इस वीडियो  को लाइक किया है।

ये भी पढ़ें

एक पराठा आधी कटोरी दाल छीन ले गए बंदर- लोग बोले नजर हटी दुर्घटना घटी...

PREV

Recommended Stories

Eid 2024: चांद जैसी खूबसूरत हैं दुनिया की ये 6 मस्जिदें
Eid 2024: चांद जैसी खूबसूरत हैं दुनिया की ये 6 मस्जिदें
इन जगहों पर मंडराती है मौत ! गर्मी में तापमान 50 डिग्री के पार
इन जगहों पर मंडराती है मौत ! गर्मी में तापमान 50 डिग्री के पार