mynation_hindi

फीमेल ऑटो रिक्शा ड्राइवर को पकड़ा पुलिस वाले ने- अब दोनों को लोगों ने किया सैल्यूट

Published : Mar 07, 2024, 02:47 PM ISTUpdated : Mar 07, 2024, 05:40 PM IST
फीमेल ऑटो रिक्शा ड्राइवर को पकड़ा पुलिस वाले ने- अब दोनों को लोगों ने किया सैल्यूट

सार

इंस्टाग्राम पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक पुलिस वाला एक महिला ऑटो रिक्शा चालक को ऑटो किनारे लगाने को कहता है और फिर दोनों में बातचीत शुरू होती है। इस बातचीत को लोग इतना पसंद कर रहे हैं की वीडियो पर 12 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं।

जयपुर। सोशल मीडिया पर अक्सर हमें कुछ ऐसे वीडियो देखने को मिल जाते हैं जिससे हमें प्रेरणा मिल जाती है, हमें कुछ सीखने को मिलता है। लोगों के साथ अच्छा व्यवहार करना, किसी का भी सम्मान करना, यह हम अपने बड़ों से किताबों में हमेशा पढ़ते आए हैं लेकिन इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक ऑटो चालक और पुलिस अफसर की बातचीत की लोग खूब तारीफ कर रहे हैं। चलिए जानते हैं इस वीडियो के बारे में डिटेल में।

क्यों हो रही है वीडियो की तारीफ
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर pk_mast_official नाम के अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें एक इंस्पेक्टर और ऑटो चालक हेमलता के बीच की बातचीत हो रही है ऑटो चालक को ऑटो चलाता देख इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार उसकी हौसला अफजाई करते हैं और कहते हैं कि जब बेटियां इस तरह का काम करती है तो बड़ा अच्छा लगता है। वही हेमलता भी प्रवीण कुमार के बारे में कह रही हैं कि उन लोगों के हौसले की वजह से वह यह काम कर पा रही हैं।



कौन है हेमलता और प्रवीण कुमार
प्रवीण कुमार जयपुर में इंस्पेक्टर है और ट्रैफिक अवेयरनेस को लेकर अलग-अलग तरीकों से लोगों को मोटिवेट करते हैं। अपने इस अंदाज़ को लेकर वह इंटरनेट की दुनिया में  अक्सर छाए रहते हैं। इंस्टाग्राम पर उनके एक मिलियन से ज्यादा फॉलोअर हैं। हेमलता जयपुर की पहली महिला ऑटो चालक है उनकी शादी एक ऐसे व्यक्ति से हुई थी जो शराबी था और उन्हें मारता पीटता  था। पति ने तलाक दिया तो हेमलता ने तय किया कि वह ऑटो चलाएंगी  और अपने पैरों पर खड़ी होगी।  इस तरह हेमलता जयपुर की पहली महिला ऑटो चालक बन गईं।

वीडियो पर दिए लोगों ने बेहतरीन रिएक्शन
प्रवीण कुमार और हेमलता की बातचीत को लेकर यूजर दोनों की ही तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने हेमलता के लिए लिखा बहुत अच्छा वर्क प्यारी बहन तो एक यूजर ने प्रवीण कुमार के लिए लिखा सर जी आपको शत-शत सलाम। वीडियो पर अब तक 12 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं और 6 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे पसंद किया है।

ये भी पढ़ें

Exclusive : बुखार हुआ, उल्टियां हुईं, लेकिन 58 साल की आशा ने तोड़ दिया अमेरिकन एथलीट का रिकॉर्ड...

PREV

Recommended Stories

Eid 2024: चांद जैसी खूबसूरत हैं दुनिया की ये 6 मस्जिदें
Eid 2024: चांद जैसी खूबसूरत हैं दुनिया की ये 6 मस्जिदें
इन जगहों पर मंडराती है मौत ! गर्मी में तापमान 50 डिग्री के पार