होली से एक दिन पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर चेन स्नेचिंग का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमर एक महिला सड़क पर रील बनवा रही होती है और तभी एक बाइक सवार आता है और महिला की चेन छीन ले जाता है।
गाज़ियाबाद। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर चेन स्नेचिंग का एक वीडियो वायरल हो रहा है, और यह तब होता है जब एक महिला रील बना रही होती है। एक बाइक सवार आता है, महिला के गले से चेन खींचता है और फरार हो जाता है। घटना गाजियाबाद की है। जानते हैं इस वीडियो के बारे में डिटेल में।
चेन स्नैचिंग का वीडियो वायरल
सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर सचिन गुप्ता नाम के यूजर ने इस वीडियो को शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है "रील के साइड- इफेक्ट यूपी के जिला गाजियाबाद में एक महिला सड़क पर रेल बनवा रही थी बाइक सवार बदमाश आया और चैन लूट कर फरार हो गया"
गाज़ियाबाद में एक महिला सड़क पर रील बनवा रही होती है तभी एक बाइक सवार आता है और महिला की चेन खींच कर फरार हो जाता है। जो महिला वीडियो बनाती है वह कैमरा डाउन कर लेती है और कहती है यह कौन था? लेकिन अब इस रील को सस्पेक्टेड बताया जा रहा है यह कहकर कि यह स्क्रिप्टेड था।
REEL के साइड इफैक्ट -
UP के जिला गाजियाबाद में एक महिला सड़क पर REEL बनवा रही थी। बाइक सवार बदमाश आया और चेन लूटकर फरार हो गया। pic.twitter.com/THRcfo8OiW
यूज़र्स ने किया अजब गजब कमेंट
वीडियो महेश 32 सेकंड का है लेकिन इस वीडियो को अब तक 57000 से ज्यादा बार देखा गया है। 700 से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है जबकि 60 लोगों ने इस पर कमेंट किए हैं। एक यूजर ने लिखा स्क्रिप्ट अच्छा है लेकिन वीडियो में बाइक का नंबर आ गया। एक दूसरे यूज़र ने लिखा, यह रील वायरल होता ही नहीं अगर वह चोर चोरी ना करता। एक तीसरी यूज़र ने लिखा रियल बनाने वाला बेवकूफ है जो बाइक को ही कैप्चर न कर सका।
ये भी पढ़ें
शख्स ने Blinkit पर गुजिया सांचे का ऑर्डर किया , 3 मिनट में ही डिलीवरी हो गया...