दिल्ली मेट्रो में होली के नाम पर लड़कियों की अश्लीलता, भड़के लोग

By Kavish AzizFirst Published Mar 23, 2024, 4:16 PM IST
Highlights

दिल्ली मेट्रो में अक्सर अश्लीलता के वीडियो वायरल होते रहते हैं।  फेसबुक रील  के चक्कर में लोग अपनी सीमाओं को  पार करते चले जा रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर वायरल हो रहा है जिसमें दो लड़कियां होली के नाम पर अश्लीलता फैला रही है।

दिल्ली। दिल्ली मेट्रो में अक्सर अजब गजब वीडियो वायरल होते हैं डीएमआरसी ने कई बार लोगों को वार्निंग दिया लेकिन इसका असर होता नहीं नजर आता। नई  जनरेशन में रील का नशा ऐसा है की कोई भी कहीं भी खड़ा होकर वीडियो बनाना शुरू कर देता है।  अब दिल्ली मेट्रो का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिस पर यूजर नाराज हो रहे हैं चलिए जानते हैं इस वीडियो के बारे में।

मेट्रो में अश्लील वीडियो 
दरअसल होली से ठीक पहले दिल्ली मेट्रो में इंस्टाग्राम रील के नाम पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दो लड़कियां अश्लील तरह से डांस कर रही है और अभद्र हरकत कर रही हैं। बैकग्राउंड में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की 2013 में आई मूवी रामलीला का गाना अंग लगा दे रे मोहे रंग लगा दे रे बज रहा है। लड़कियों को इस बात की बिल्कुल भी परवाह नहीं है कि वह सार्वजनिक स्थल पर बैठी हैं। होली के नाम पर इस तरह की अश्लीलता को देखकर सोशल मीडिया यूजर डायरेक्ट डीएमआरसी से और दिल्ली सरकार से शिकायत कर रहे हैं।
 

सरकार से आपात अनुरोध है कि इंस्टा रील को तत्काल प्रभाव से राष्ट्रीय आपदा-महामारी घोषित कर देना चाहिए और इसके शिकार लोगों को क्वारंटाइन सेंटर भेज देना चाहिए ताकि वाइरस और न फैले pic.twitter.com/5REEA98KmP

— Narendra Nath Mishra (@iamnarendranath)


लोगों ने किया जब गजब कमेंट्स
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक पर बहुत सारे लोगों ने इस वीडियो को शेयर किया है अन्य मेक यूजर है नरेंद्र नाथ मिश्रा जिन्होंने वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है सरकार से आपात अनुरोध है कि इंस्टा रील को तत्काल प्रभाव से राष्ट्रीय आपदा महामारी घोषित कर देना चाहिए और इसके शिकार लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटर भेज देना चाहिए ताकि वायरस और ना पहले ।इस वीडियो को देखकर ज्यादातर लोग नाराज हो रहे हैं एक यूजर ने लिखा, इंस्टा रील वाली परेशानी की कोई वैक्सीन खोजना होगा, वही एक दूसरे यूज़र ने लिखा फ्री और सस्ते इंटरनेट ने देश को बर्बाद कर दिया है। एक तीसरी यूज़र ने लिखा कोई कुछ नहीं बोलेगा जोगणिया जोग लगा रही है।

ये भी पढ़ें

डॉक्टर की सलाह- पिगमेंटेशन की प्रॉब्लम है तो रंग खेलने से पहले नारियल तेल ना लगाएं...

click me!