बंगलुरू। ऑनलाइन शॉपिंग और ऑनलाइन डिलीवरी एप ने हमारी जिंदगी में बहुत सी आसानी पैदा की है। चाहे वह ऑनलाइन फूड डिलीवरी हो या फिर कोई भी प्रोडक्ट। एक दशक से ज्यादा हो रहा है जब हम myntra, amazon जैसी आपसे ऑनलाइन मार्केटिंग कर रहे हैं। इसके प्रोडक्ट कभी 4 से 5 दिन में हमें डिलीवर होते थे लेकिन समय के साथ-साथ टेक्नोलॉजी में बढ़ोतरी हो रही है और आसानी य बढ़ती जा रही है।  Blinkit एप 7 मिनट में डिलीवरी का वादा करता है। इसी डिलीवरी का एक पोस्ट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। जानते हैं इस पोस्ट के बारे में। 

3 मिनट में डिलीवरी
दरअसल बेंगलुरु में एक व्यक्ति ने ब्लैंकेट पर गुजिया बनाने के सांचे को ऑर्डर किया जब आर्डर आया तो वह शख्स अचंभित रह गया। इस आर्डर में कोई कमी नहीं थी लेकिन यह आर्डर महज़ 3 मिनट में इस व्यक्ति के पास पहुंच गया। और इस शख्स ने X पर कंपनी को थैंक यू करने का एक पोस्ट भी शेयर किया जिसका जवाब भी Blinkit ने फौरन दिया

 


X पर वायरल हुआ पोस्ट 
तनय श्रीवास्तव नाम के शख्स ने गुजिया का सांचा आर्डर किया था और X पर तनय अप्रिशिएसन पोस्ट लिखते हुए कहते हैं मां की गुजिया मेकर टूट गई बाजार लेने के लिए नहीं गया blinkit से आर्डर किया है और यह सिर्फ 3 मिनट में डिलीवर हो गया। 2 साल पहले मैं मानता था की ब्लांकेट एक कमजोर संचालन आत्मक कंपनी है लेकिन मेरा दृष्टिकोण बदल गया।

blinkit फाउंडर ने कहा थैंक यू  
तनय ने  ऑर्डर समरी का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया इस पोस्ट पर blinkit के संस्थापक अलबिंदर ढींडसा की नजर पड़ी और उन्होंने कमेंट किया कि हमें खुशी है कि हम आपका दृष्टिकोण बदलने में सक्षम हुए।  आपको और आपके परिवार को होली की शुभकामनाएं।

ये भी पढ़ें

दिल्ली मेट्रो में होली के नाम पर लड़कियों की अश्लीलता, भड़के लोग...