बर्गर किंग के इस कुक ने नहीं ली 27 साल में एक भी छुट्टी, अब चमक गई किस्मत

By Anshika Tiwari  |  First Published Aug 17, 2023, 5:33 PM IST

जिंदगी में अमीर और सक्सेसफुल बनने का सपना हर किसी का होता है लेकिन हर किसी की कहानी ऐसी अलग होती है। ऐसा ही कुछ ही हुआ वेगास के रहने वाले फोर्ड के साथ। उन्होंने परिवार चलाने के लिए 27 साल तक नौकरी से छुट्टी नहीं ली।

वायरल डेस्क। जिंदगी में अमीर और सक्सेसफुल बनने का सपना हर किसी का होता है। कोई अपनी मेहनत से करोड़पति बनता है तो कोई अपनी किस्मत से। एक बार एक ऐसा ही मामला सुर्खियों में है। दरअसल बर्गर किंग के एक कुक ने 27 सालों से एक भी दिन छुट्टी नहीं ली। उनकी डेडीकेशन को देखते हुए क्रॉउडसोर्सड डोनेशन में उन्हें 3.50 करोड़ रुपए से ज्यादा मिले हैं।

बर्गर किंग में 27 साल पूरे होने पर मनाया था‌ जश्न

जानकारी के मुताबिक लॉस वेगास के मेकरान के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कैशियर और कुक के तौर पर काम करने वाले केबिन फोर्ड पिछले साल सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। जब उन्होंने बर्गर किंग में अपने 27 साल पूरे होने के जश्न में टिक टॉक पर एक वीडियो पोस्ट किया था। वीडियो में वह अपने साथियों से मिले गिफ्ट का एक बैग पकड़े नजर आ रहे थे। जिसमें मूवी टिकट, कैंडी,  स्टारबक्स कप और आदि सामान शामिल था।

27 सालों में एक भी दिन नहीं की काम की छुट्टी

सोशल मीडिया पर यूजर्स को उनके 27 साल के काम के बदले यह गिफ्ट बहुत छोटे लग रहे थे। इस बारे में कई यूजर्स ने कमेंट किया इसके बाद फोर्ड की बेटी सेरीना ने अपने पिता के रिटायरमेंट पर पैसे जुटाने के लिए GofundMe नाम से एक पेज बनाया। इस पेज पर उन्होंने लिखा कि उनके पिता एक सिंगल फादर के तौर पर तब से नौकरी कर रहे हैं जब उन्हें मेरी बड़ी बहन की कस्टडी मिली। उन्होंने अपने बच्चों की परवरिश में कभी कोई कमी नहीं आने दी और बच्चों की कॉलेज तक की पढ़ाई भी इसी के दम पर पूरी करवाई। 

बेटी ने की लोगों से मदद करने की अपील

बेटी ने अपने पिता के लिए एक भावुक नोट लिखा- अगर उसके पिता उस आर्गेनाइजेशन में इसलिए काम करते रहे क्योंकि वह रिटायरमेंट की उम्र के बेहद करीब है। अगर वह नौकरी छोड़ देते तो इसका असर सब पर पड़ता। हम लोगों से पैसा नहीं मांग रहे हैं और ना ही हम किसी से कुछ चाहते हैं अगर कोई ब्लेसिंग के तौर पर मेरे पिता की कोई मदद कर सकता है तो वह खुशी-खुशी अपने नाती-पोतों से मिलने जा पाएंगे।

लोगों ने डोनेट किए करोड़ों रुपए

कई सेलेब्स और लोगों ने उनके 27 साल के कंट्रीब्यूशन को देखते हुए हजारों डॉलर्स डोनेट किए। लोगों की डोनेशन ने फोर्ड की फैमिली को काफी बड़ा एमाउंट दिया। इसके बाद खुद फोर्ड ने सभी का धन्यवाद किया और कहा की वह कुछ हिस्सा टेक्सास में रहने वाले पोते-पोतियों से मिलने के लिए इस्तेमाल करेंगे। वह हमेशा से खुद घर खरीदना चाहते थे। अब डोनेशन के पैसों से वह फैमिली के लिए घर खरीद पाएंगे।

ये भी पढ़ें- लालटेन से पढ़ाई कर बढ़े आगे...अब वॉरेन बफेट की राह पर 2 दिग्गज, दान करेंगे 1200 करोड़ के शेयर

click me!