फ्लाइट के बाथरूम में पायलट की मौत, हवा में अटकी 271 यात्रियों की सांसे

By Anshika TiwariFirst Published Aug 17, 2023, 1:45 PM IST
Highlights

यात्रियों की सुरक्षा और लोगों को उनके डेस्टिनेशन तक पहुंचाने का जिम्मा पायलट के कंधों पर होता है, लेकिन अगर क्या हो कि बीच रास्ते में पायलट के साथ कुछ अनहोनी हो जाए और वह प्लेन को ना चला पाए?  एक ऐसा ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां 271 यात्रियों को लेकर जा रही फ्लाइट के पायलट की अचानक मौत हो गई।

वायरल डेस्क। आप सभी कभी ना कभी फ्लाइट में बैठे ही होंगे। यात्रियों की सुरक्षा और लोगों को उनके डेस्टिनेशन तक पहुंचाने का जिम्मा पायलट के कंधों पर होता है, लेकिन अगर क्या हो कि बीच रास्ते में पायलट के साथ कुछ अनहोनी हो जाए और वह प्लेन को ना चला पाए? इसके आगे का दृश्य सोचने पर भी डर लगता है। एक ऐसा ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां 271 यात्रियों को लेकर जा रही फ्लाइट के पायलट की अचानक मौत हो गई।

उड़ती फ्लाइट में पायलट की मौत

किसी ने सच ही कहा है, जिंदगी का कोई भरोसा नहीं। मौत कब कहां कैसे आ जाए कोई नहीं जानता। ऐसे ही कुछ हुआ अमेरिका के फ्लोरिडा से चिली जा रही फ्लाइट में। जहां अचानक पायलट की तबीयत बिगड़ गई और उन्होंने बाथरूम में दम तोड़ दिया। इसके बाद फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।

हार्ट अटैक आने से हुई पायलट की मौत

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सेंटियागो‌‌ जाने वाली LATAM एयरलाइंस की फ्लाइट के पायलट इवान अंदाउर को हार्ट अटैक आया था। जिसके बाद एयरपोर्ट पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।‌ मेडिकल स्टाफ ने उन्हें इलाज दिया हालांकि उन्हें बचाया नहीं जा सका।

फ्लाइट के टेक ऑफ के 40 मिनट बाद घटी घटना

बताया जा रहा है की फ्लाइट के टेक ऑफ करने के 40 मिनट बाद एक को पायलट ने फ्लाइट में मौजूद सभी डॉक्टरों से मदद मांगी। उधर जब पायलट की हालत बिगड़ती गई तो स्थिति की गंभीरता को देखते हुए फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग का फैसला लिया गया।

इस तरह बची यात्रियों की जान

पायलट की मौत के बाद फ्लाइट में मौजूद यात्रियों में हड़कंप मच गया। हालांकि आपात लैंडिंग से यात्रियों की जान बचाई गई और यात्रियों को पनामा सिटी के होटल में ठहराया गया। घटना से यात्री काफी डर गए थे उन्होंने अपना अनुभव भी साझा किया। वहीं एयरलाइंस की ओर से बताया गया कि तत्काल चिकित्सा देने के बाद भी पायलट को बचाया नहीं जा सका। उन्होंने इवान की मौत पर दुख जताया और परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।

ये भी पढ़ें- इंडिगो से सफर कर रहे थे कारगिल वॉर के हीरो, लोगों ने किया सलूट

click me!