33 हफ्तों में जन्मी ये 'बॉडी बिल्डर' बच्ची, मसल्स के आगे पहलवान भी फेल

Anshika Tiwari |  
Published : Sep 26, 2023, 07:03 PM IST
33 हफ्तों में जन्मी ये 'बॉडी बिल्डर' बच्ची, मसल्स के आगे पहलवान भी फेल

सार

Viral News: किसी भी परिवार में बच्चे का जन्म खुशियां लेकर आता है लेकिन कभी-कभी ये खुशियां परेशानी में तब्दील हो जाती है। आज हम आपको एक ऐसी ही बच्ची से मिलवाने जा रहे हैं जिसकी पैदा होते ही बॉडी बिल्डर जैसी बॉडी है। 


वायरल डेस्क।  किसी भी घर में बच्चे का जन्म खुशियां लेकर आता है। हर कोई यही कामना करता है मां और बच्चा दोनों स्वस्थ्य हों। जन्म के बाद नवजात नाजुक होते हैं, उनका वजन तीन-चार किलो के आसपास रहता है आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर हम आपको क्यों बता रहे हैं ? दरअसल, अमेरिका में एक ऐसी बच्ची का जन्म हुआ है जिसके आगे ग्रेट खली भी फेल है। जो पैदा होते ही बॉडी बिल्डर की तरह नजर आती है। 

बॉडी बिल्डर पैदा हुई बच्ची !

दरअसल, अमेरिका के केंटुकी रहने वाली Armani Milby का जन्म इस साल जनवरी में हुआ था। पैदा होने के वक्त उसका वजन 12 पाउंड यानी 5.44 किलो था। उसके छाती और मसल्स काफी मजबूत दिखाई देती हैं। इतना ही नहीं उसकी मां उसे बेबी हल्क कहकर बुलाती है। जानकारी के अनुसार, अरमानी की मां चेल्सी जब प्रेगनेंट थी तो उन्हें पता लगा कि उनकी बच्ची एक दुर्लभ बीमार लिम्फैंगियोमा (lymphangioma) से जूझ रही है। ये गैर-कैंसरयुक्त लिक्विड से भरे सिस्ट होते हैं तो बच्चे के सिर या गर्दन में उभर आते हैं। जिससे उनका शरीर फूल जाता है और वह बॉली बिल्डर की तरह नजर आने लगते हैं।

 

33 हफ्तों में हुआ बेटी का जन्म

चेल्सी ने कहा कि अरमानी जब पैदा हुई तो उस वक्त उसका वजन 12 पाउंड था। जो नॉर्मेल बच्चे के मुकाबले तीन गुना ज्यादा था। वह इतनी तेजी से पल रही थी कि मुझे लगता था कि मेरे अंदर एक नहीं बल्कि तीन बच्चे हैं। प्रेगनेंसी के दौरान मेरा वजन 90 किलो तक पहुंच गया था। अरमानी इतनी तेजी से पल रही थी कि डॉक्टर को 33 हफ्तो में सर्जरी कर उसे बाहर निकालना पड़ा नहीं तो मेरी जान को खतरा हो सकता था। बता दें,अरमानी lymphangioma बीमारी से जो जूझ रही है। जिससे बच्चों को सांस लेना मुश्किल हो जाता है और कई परेशानियां खड़ी हो जाती हैं। 

ये भी पढ़ें- Viral Video: इस देश के नाले भी एक्वेरियम से कम नहीं, तैरती हैं मछलियां

PREV

Recommended Stories

Eid 2024: चांद जैसी खूबसूरत हैं दुनिया की ये 6 मस्जिदें
इन जगहों पर मंडराती है मौत ! गर्मी में तापमान 50 डिग्री के पार