पाकिस्तान ।  हमारे देश में शादी की उम्र तय है , लड़कों के लिए 21, लड़कियों के लिए 18 चूंकि इस उम्र को मैच्युरिटी एज माना जाता है। लेकिन हम आज आपको एक ऐसे कपल के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी उम्र महज़ 13 साल है और इनकी शादी हो गयी। 

लोग हुए नाराज़ 

दरअसल ये वीडियो पाकिस्तान का है जिसमे एक 13 साल के बच्चे की शादी 12 साल की उम्र की बच्ची से हो रही है।  चूंकि पाकिस्तान में शादी की उम्र लड़कों के लिए 18 और लड़कियों के लिए 16 तय है।  ऐसे में इस वीडियो पर इंस्टा यूज़र काफी गुस्सा भी कर रहे हैं और इस चाइल्ड मैरिज के बारे में जांनने को उत्सुक भी है।  

शादी नहीं तो पढाई नहीं 

वीडियो को लेकर अलग अलग बातें पाकिस्तानी मीडिया में बताई जा रही हैं।  कुछ का कहना है की बच्चे ने मां बाप से शर्त रखी की अगर वो उसको शादी नहीं कराएंगे तो वो पढाई नहीं करेगा। मां बाप ने बच्चे को समझाने की कोशिश की लेकिन जब बच्चा नहीं माना तो मां बाप उसकी ज़िद मानने को तैयार हो गए। और बच्चे की पूरे रीति रिवाज से निकाह करा दिया।  

अमान्य है शादी 

एक यूज़र ने लिखा है की बच्चे के बाप की तबियत बहुत सीरियस है इसलिए उन्होंने बच्चे को शादी करने के लिए बोला , तो निकाह नहीं सिर्फ सगाई हुई है। वहीं एक यूज़र ने लिखा थप्पड़ मारने का मन हो रहा इन दोनों को। वहीं एक यूज़र ने लिखा बालिग हुए बिना ये शादी मान्य नहीं है। 

ये भी पढ़ें 

साइकिल की पहिए से बनाया डाइनिंग टेबल! लोग बोले "ऐसे साइंटिस्ट को सब ढूंढ रहे हैं"...