mynation_hindi

Wedding Video: शादी में दिल से झूमते दिखें रकुल-जैकी, देखते रह जाएंगे दोनों की लव केमेट्री!

Bhawana tripathi |  
Published : Feb 23, 2024, 02:10 PM ISTUpdated : Feb 23, 2024, 02:12 PM IST
Wedding Video:  शादी में दिल से झूमते दिखें रकुल-जैकी, देखते रह जाएंगे दोनों की लव केमेट्री!

सार

रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने शादी के फोटोज के बाद अब शादी का वीडियो सोशल मीडिया में शेयर किया है।  

मनोरंजन। 21 फरवरी को रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी (Rakul preet singh wedding video out) ने गोवा में बेहद भव्य तरीके से शादी की थी। रकुल और जैकी ने दो रीति रिवाजों से शादी की थी। शादी के फोटोज शेयर करने के बाद उन्होंने अब शादी का बहुत प्यारा वीडियों भी शेयर किया है। इस वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि गोवा में हुई शादी कितनी रॉयल थी।

शादी में डांस करती दिखीं रकुल प्रीत सिंह

रकुल प्रीत सिंह की शादी के  वीडियों में सबसे पहले गोवा के खूबसूरत नज़ारे दिखते हैं। रकुल प्रीत सिंह डांस करते हुए इंट्री करती हैं। वीडियो में जैकी अपनी खूबसूरत लेडी लव को देखकर बेहद खुश नज़र आ रहे हैं। वीडियो में सॉन्ग 'बिन तेरे' प्ले हो रहा है। साथ ही वीडियो को शेयर कर कपल ने कैप्शन लिखा है कि ये तुम और मैं नहीं बल्कि 'हम' हैं। वीडियो में शादी के बेहद खूबसूरत पल नज़र आ रहे हैं। रकुल प्रीत सिंह की खुशी देखते ही बन रही है। वीडियो में बाद में जयमाल की झलकियां भी दिखती हैं। 

 प्री वेडिंग फंक्शंस की भी दिखी झलक

वीडियो में प्री-वेडिंग के साथ ही जयमाल तक की झलक दिख रही है। रकुल और जैकी के डांस में मस्तीभरा अंदाज देखने को मिल रहा है। रकुल प्रीत सिंह की शादी में बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटी नज़र आए थे। शादी के कुछ फोटोज सामने आए हैं जिसमें एक्ट्रेस  शिल्पा शेट्टी- राज कुंद्रा, एक्टर शाहिद कपूर-मीरा राजपूत, अनन्या पांडे के साथ ही अन्य सेलिब्रिटी शामिल हुए।

ये भी पढ़ें: रकुल प्रीत संग जैकी ने लिए सात फेरे, बेहद खूबसूरत दिखीं जैकी की दुल्हनियां......

ITC Grand Hotel: रकुल-जैकी ने शादी के लिए चुना है गोवा का ये खास होटल, जानिए क्या है होटल की खासियत...
 

PREV

Latest Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
तीसरी बीवी संग रोमांटिक हुए शोएब मलिक, यूं दी ईद की मुबारकबाद
टीवी की अंगूरी भाभी के लिए पति ने छोड़ी नौकरी, फिर शादी के 19 साल बाद एक्ट्रेस ने छोड़ दिया पति..