रकुल प्रीत सिंह (Rakul preet singh) संग जैकी भगनानी (Jackky bhagnani)  ने गोवा में सात फेरे ले लिए हैं। कपल की बेहद खूबसूरत फोटोज सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं।

Rakul preet singh jackky bhagnani wedding: बॉलीवुड की खूबसूरत जोड़ी रकुल और जैकी की कल गोवा में धूमधाम के साथ शादी हो गई। दोनों ने जन्मों तक साथ रहने की कसमें खाईं। लाइट पिंक कलर के हैवी लहंगे के साथ ही रकुल ने हैवी ज्वेलरी और मैचिंग चूड़ा पहना था। जैकी भी सेम कलर की शेरवानी के साथ ट्विनिंग करते हुए नजर आए। ग्रैंड वेडिंग की फोटोज कपल ने सोशल मीडिया में शेयर कर दी है। दोनों की जोड़ी देख कर फैंस बहुत खुश हैं।  

लंबी डेटिंग के बाद एक हुए रकुल-जैकी 

View post on Instagram
 

मिस्टर एंड मिसेज भगनानी लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। दोनों ने परिवार की रजामंदी से साथ जीने की कस्में खाईं। वेडिंग सेरेमनी में दोनों के चेहरे की खुशी से ही पता चल रहा है कि दोनों में कितना प्यार है। रकुल ने शादी में पिंक ट्रेडिशनल कलर लहंगा पहना हुआ है। फोटोज में रॉयल शादी देखने को मिल रही है। शादी के बाद कपल पैपराजी से मिले और बातें भी की। शादी में बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर, मीरा राजपूत, पत्नी नताशा के साथ वरुण धवन, अनन्या पांडे दिखाई दीं। साथ ही कपल के संगीत में शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा का डांस भी वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया में फोटोज डालने के बाद ही फैंस कपल को बधाइयां दे रहे हैं। 

पैपराजी ने बुलाया भाभी तो शरमा गईं रकुल

View post on Instagram
 

इंस्टेंट बॉलीवुड इंस्टाग्राम पेज में रकुल और जैकी की शादी के बाद का एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में रकुल और जैकी शादी के बाद पैपराजी से मिलने आए हैं। जब दोनों पोज दे रहे थे तभी पैपराजी ने उन्हें भाभी बुलाया। ये सुनकर रकुल शरमा गईं। कपल एक-दूसरे को प्यार करते हुए नज़र आ रहे हैं। जैकी की दुल्हनियां ने सभी को दिल से धन्यवाद किया। 

ये भी पढ़ें: ITC Grand Hotel: रकुल-जैकी ने शादी के लिए चुना है गोवा का ये खास होटल, जानिए क्या है होटल की खासियत...

पहली डिलिवरी के बाद इस बात से परेशान थी अनुष्का शर्मा, फिर उठाया था ये कदम......