mynation_hindi

आमिर खान की बेटी ईरा ने किया बॉयफ्रेंड का खुलासा, फोटो की शेयर

Published : Jun 13, 2019, 01:20 PM IST
आमिर खान की बेटी ईरा ने किया बॉयफ्रेंड का खुलासा, फोटो की शेयर

सार

ईरा ने कुछ दिन पहले अपने टैटू को शो कर केसुर्खियां बटोरी थी तो अब अपने रिलेशनशिप को लेकर वह चर्चा में बन गई हैं।

बॉलीवुड के khan’s के साथ उनकी बेटियां भी अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं और इन दिनों आमिर खान की बेटी ईरा खान ने अपने बॉयफ्रेंड का सोशल मीडिया पर खुलासा कर के सुर्खियों बटोर ली है।  

ईरा ने कुछ दिन पहले अपने टैटू को शो कर के सुर्खियां बटोरी थी। तो अब अपने रिलेशनशिप को लेकर वह चर्चा में बन गई हैं। ईरा ने कन्फर्म कर दिया है कि वह म्यूजीशियन मिशाल कृपलानी को डेट कर रही हैं। 

बता दें इन दोनों के रिलेशन को लेकर काफी समय से कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन अब फाइनली साफ हो चुका है कि सभी कयास सच्चे थे और वह वाकई में एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।

ईरा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी और मिशाल की फोटो शेयर कर के यह कन्फर्म किया है। दरअसल इंस्टा पर एक फैन ने ईरा से पूछा था कि क्या वह रिलेशनशिप में हैं? इस सवाल के जवाब में ईरा ने एक तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में ईरा अपने बॉयफ्रेंड मिशाल को गले लगाते हुए दिख रही हैं। ईरा ने अपनी इस स्टोरी में मिशाल को भी टैग किया था।

बता दें कि ईरा अक्सर ही मिशाल की तस्वीरें और वीडियोज़ शेयर करती रहती हैं। ईरा ने वैलेंटाइन डे के मौके पर मिशाल की एक वीडियो शेयर की थी। इसके अलावा ईरा के बर्थडे पर मिशाल ने भी उन्हें विश करते हुए एक पोस्ट की थी।

PREV

Latest Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
तीसरी बीवी संग रोमांटिक हुए शोएब मलिक, यूं दी ईद की मुबारकबाद