mynation_hindi

जब BAR में चलते-चलते लुढ़क गई प्रियंका चोपड़ा, तो ऐसे संभाला पति ने

Published : Apr 18, 2019, 10:17 AM ISTUpdated : Apr 18, 2019, 10:37 AM IST
जब BAR में चलते-चलते लुढ़क गई प्रियंका चोपड़ा, तो ऐसे संभाला पति ने

सार

प्रियंका-निक का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें प्रियंका सीढ़ियों से उतरते हुए लढ़खढ़ा जाती हैं। इसके बाद जो होता है वो वीडियो में देखने लायक है। 

अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और अमेरिकी सिंगर निक जोनस की शादी पिछले साल 20 दिसंबर को हुई थी। तब से लेकर अब तक का सफर इस कपल का काफी शानदार रहा है। दोनों की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होती रहती हैं। 

अभी हाल ही में प्रियंका-निक अपने दोस्तों के साथ मियामी में हॉलीडे पर भी गए थे, जिसकी तस्वीरें और वीडियो कपल ने शेयर की थी। अब इसके बाद प्रियंका-निक का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें प्रियंका सीढ़ियों से उतरते हुए लढ़खढ़ा जाती हैं। लेकिन तभी पति निक प्रियंका को संभाल लेते हैं। दोनों की यह कैमेस्ट्री देख फैंस काफी खुश हैं और इस कपल को बैस्ट कपल घोषित कर रहे हैं। खासबात है कि पार्टी में बार के फ्लोर पर एंट्री के वक्त निक ने लगातार प्रियंका का हाथ अपने हाथ में पकड़े रखा जिसके चलते एक बड़ा हादसा होने से टल गया. देखिए वीडियो-

बता दें कि कुछ दिनों पहले प्रियंका और निक के तलाक की फर्जी खबर एक इंटरनेशनल मैग्जीन ने छाप दी थी। मैग्जीन में लिखा था, प्रियंका और निक की शादी में कुछ दिक्कतें हो रही हैं और शादी के बाद दोनों को एक दूसरे की सही पर्सनैलिटी का अंदाजा हो पा रहा है। जोनस फैमिली प्रियंका चोपड़ा के लाइफस्टाइल से परेशान हैं।' 

यह भी पढ़िए-प्रियंका-निक लेने वाले हैं तलाक?, जानें क्या है पूरा सच

इस झूठी खबर के खिलाफ प्रियंका-निक ने एक्शन उठाने का भी फैसला लिया है। 

यह भी पढ़िए- तलाक की झूठी खबर छापने वाली मैगजीन पर करेंगे केस प्रियंका-निक

बात करें प्रियंका की अपकमिंग बॉलीवुड फिल्म की तो वह जल्द ही ‘द स्काई इज पिंक’ में दिखाई देंगी। इस फिल्म में प्रियंका के अपोजिट फरहान अख्तर नजर आएंगे। फिल्म इसी साल रिलीज होगी, हालांकि अभी रिलीज डेट का खुलासा नहीं हुआ है। 
 

PREV

Recommended Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....