पीएम मोदी बायोपिक का दूसरा पोस्टर अमित शाह के नाम, भाजपा अध्यक्ष खुद करेंगे रिलीज

By Team MyNation  |  First Published Mar 17, 2019, 11:46 AM IST

पीएम मोदी की बायोपिक का पहला पोस्टर रिलीज हो गया है जिसमें देखा जा सकता है कि विवेक ओबेरॉय पीएम की भूमिका में कैसे दिखेंगे। इसी के साथ अब फिल्म का दूसरा पोस्टर रिलीज होने वाला है जिसमें अमित शाह का किरदार निभा रहे मनोज जोशी का लुक उजागर होगा।    

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक की शूटिंग जोरो पर चल रही है और इसी के साथ फिल्म के आधे से ज्यादा सीन शूट भी कर लिए गए हैं। फिल्म में पीएम का रोल अभिनेता विवेक ओबेरॉय निभा रहे हैं। इनके अलावा फिल्म में अभिनेता मनोज जोशी भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का रोल निभा रहे हैं। 

फिल्म में विवेक ओबेरॉय पीएम के लुक में कैसे दिखेंगे यह हम सब ने फिल्म के पहले पोस्टर में देख लिया था और अब फिल्म का दूसरा पोस्टर रिलीज होने वाला है जिसे भाजपा अध्यक्ष अमित शाह खुद रिलीज करेंगे। पोस्टर रिलीज की तारीख 18 मार्च तय की गई है। 

यह फिल्म ओमंग कुमार डायरेक्ट और संदीप एस सिंह प्रोड्यूस कर रहे है। फिल्म प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित है और 12 अप्रैल को देशभर में रिलीज होगी।

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान प्रोड्यूसर संदीप एस सिंह ने फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा- ''यह फिल्म मेरे दिल के काफी करीब है। पहले पोस्टर को बहुत सारा प्यार मिला था। अब केवल एक व्यक्ति इस प्यार को एक लेवल ऊंचे पायदान पर ले जा सकते है और वह हैं अमित शाह। मैं दूसरे पोस्टर के लॉन्च होने का इंतजार कर रहा हूं। 

यह भी पढ़िए-'PM नरेंद्र मोदी' बायोपिक की शूटिंग में विवेक ओबेरॉय हुए घायल

बता दें फिल्म में बॉलीवुड से कई सितारें इस फिल्म में भूमिका निभा रहे हैं। दर्शन कुमार, बोमन ईरानी, प्रशांत नारायणन, जरीना वहाब, बरखा बिष्ट सेनगुप्ता, अंजन श्रीवास्तव, यतीन कार्येकर, राजेंद्र गुप्ता और अक्षत आर सलूजा, यह सब मुख्य भूमिकाओं में फिल्म में नजर आएंगे। बोमन ईरानी प्रख्यात बिजनेस टाइकून रतन टाटा की भूमिका में दिखाई देंगे।

यह भी पढ़िए-लोकसभा चुनाव से पहले वेब सीरीज में दिखेंगे ‘पीएम मोदी’

click me!