गोल्डन पेंट से सजी अनंत की जैकेट
अनंत अंबानी ने शादी के फंक्शन में बेहद खूबसूरत दिखे। लोगों की नज़रे सिर्फ राधिका नहीं बल्कि अनंत अंबानी की रॉयल जैकेट और शेरवानी में रही। अनंत अंबानी के लिए फैशनल डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने एक्सपेंसिव और रॉयल लुक वाली ड्रेस तैयार की।
24 कैरेट गोल्ड में बूंदी पेंटिंग
गृह शांति पूजा सेरेमनी के लिए अनंत अंबानी ने हैंड पेंटेड बूंदी जैकेट पहनी थी। इस जैकेट की खास बात थी इस पर की गई खूबसूरत गोल्डन बूंदी पेंटिंग। 24 कैरेट गोल्ड वर्क पेंटिंग। साथ ही राजस्थान के नाथद्वारा मंदिर की सदियों पुरानी पिचवाई पेंटिंग को भी जैकेट में उकेरा गया। जैकेट में भगवान कृष्ण के जीवन के अहम चित्रों को दिखाया गया।
एमरॉल्ड, रूबी और डायमंड से सजी शेरवानी
अनंत अंबानी ने आशीर्वाद समारोह के लिए कस्टम रेड सिल्क शेरवानी पहनी थी। शेरवानी में असली जरी का काम किया गया था। साथ ही अनंत के पहनावे को रॉयल लुक देने के लिए मनीष मल्होत्रा ने घोड़ों, हाथियों और फ्लोरल लुक को एम्ब्रॉयडरी के माध्यम से उकेरा। शेरवानी में खास बात कफ के साथ ही एमरॉल्ड, रूबी और डायमंड का जोड़ था।