राजस्थान में अजमेर सहित ये 5 Place हैं खूबसूरती का खजाना, जरूर करें एक्सप्लोर

First Published Aug 20, 2024, 4:34 PM IST

Beautiful places to visit in Rajasthan: जयपुर से करीब 140 किलोमीटर दूर अजमेर तीर्थ नगर है। आप अजमेर जाकर भारतीय संस्कृति की नैतिकता के साथ ही भारत के विभिन्न धर्म और समुदाय की झलक देख सकते हैं। जानिए राजस्थान जाने पर किन प्लेस को जरूर एक्प्लोर करना चाहिए। 

राजस्थान का खूबसूरत उदयपुर

आप उदयपुर में सिटी पैलेस की बालकनियों को जीवनभर नहीं भूल पाएंगे। गुंबदों और ऊंचे पैलेस से शहर निहारकर मानों मन ही नहीं भरता हो। आप सिटी पैलेस की रंगीन खिड़िकियों और महल के नजारों को देख खुद को राजा महसूस करेंगे। 

रणथंभौर में जंगल सफारी

राजस्थान के रणथंभौर में आप जंगल सफारी का मजा ले सकते हैं। आपको यहां बेहतरीन नेशनल पार्क देखने को मिलेगा। साथ ही आप यहां रणथंभौर का किला भी एक्सप्लोर कर सकते हैं। यहां की खूबसूरत झील दिल खुश कर देगी। 

पुष्कर में ब्रह्मा जी का मंदिर

अगर आपने आज तक भगवान ब्रह्मा के मंदिर के दर्शन नहीं किए हैं तो अजमेर जरूर जाएं। पुष्कर में जगतपिता ब्रह्मा मंदिर के साथ ही आप फोय सागर झील में का सुंदर नजारा देख सकते हैं। यहां से आपको अरावली पर्वत के दिल को छू लेने वाले दृश्य देखने को मिलेंगे।

अजमेर में मोइनुद्दीन चिश्ती की मजार

अजमेर में मोइनुद्दीन चिश्ती की मजार है जहां लोग देश के विभिन्न स्थानों से पहुंचते हैं। इस दरगाह की खास बात ये है कि यहां हर धर्म के लोग माथा टेकने आते हैं। जब लोगों की मन्नत पूरी होती है तो यहां खुश मन से चादर भी चढ़ाते हैं। आपको अजमेर में इस दरगाह आकर जरूर मन्नत मांगनी चाहिए। 

और पढ़ें: Photography Day: फोटो में कैद कर लें, जम्मू कश्मीर के 7 Scenic View

 

click me!