सोलह बरस की बाली उमर को सलाम करेंगे छोकरे, पहन कर देखें ऑक्सीडाइज़्ड ज्वेलरी

First Published | Jul 3, 2024, 6:37 PM IST

लाइफस्टाइल डेस्क। फैशन के मामले में वूमेंस किसी भी तरह का समझौता करने को तैयार नहीं नजर आती हैं। मैचिंग फुटवियर, ज्वेलरी, एसेसरीज महिलाओं की फर्स्ट चॉइस होती है हर महिला अपने बजट के हिसाब से स्टाइलिश नजर आना चाहती हैं। ज्वेलरी की बात आती है तो बाजार में आजकल ऑक्सिडाइज्ड ज्वैलरी ट्रेंड में है और महिलाओं में इसका क्रेज काफी नजर आता है। इस क्रेज़ के पीछे भी एक खास वजह है, वह यह की ऑक्सिडाइज्ड ज्वैलरी स्टाइलिश तो लगती हैं साथ ही बजट फ्रेंडली होती है और खराब भी नहीं होती है।

शाइनिंग कम नहीं होती है

ऑक्सिडाइज ज्वेलरी स्टर्लिंग सिल्वर और मेटल से तैयार की जाती है और यही वजह है कि इसकी शाइनिंग कभी कम नहीं होती है। इस ज्वेलरी की खासियत यह भी है कि यह वेस्टर्न और एथेनिक दोनों के साथ सुंदर लगती है। ऑनलाइन शॉपिंग ऐप हो या फिर लोकल बाजार ऑक्सिडाइज्ड ज्वैलरी में आपको झुमका, स्टड्स, बेंगल, चोकर, फिंगर रिंग, पायल और नोज रिंग सब कुछ बहुत कम बजट में मिल जाता है।

ऑक्सिडाइज्ड कड़ा

ऑक्सिडाइज्ड कड़े में सैकड़ो घुंघरू लगे हुए हैं। किसी और धातु में अगर आप इस तरह का कड़ा खरीदती हैं तो यकीन जानिए आपके 300 से 350 रुपए आसानी से खर्च हो जाएंगे लेकिन यह ऑक्सिडाइज्ड कड़ा आपको बाजार में 100 से 150 रुपए के अंदर मिल जाएगा। कड़ा काफी चौड़ा और देखने में सुंदर भी है और आप इसे सूट साड़ी या जींस के साथ पेयर कर सकती हैं।

ऑक्सिडाइज्ड झुमके

बॉलीवुड सेलेब्स आजकल ऑक्सिडाइज्ड झुमके बेइंतहा पसंद कर रहे हैं। और चूंकि स्टाइलिश दिखने के लिए आज की जनरेशन सेलेब फैशन को फॉलो करती है इसलिए ऑक्सिडाइज ज्वेलरी इस समय ट्रेंड में है। अब इस झुमके को देखिए इतना सुंदर झुमका मार्केट में जब आप लेने जाएंगी तो लखनऊ की लोकल बाजार में यह झुमका 40 से 50 रुपए का मिलेगा।  अगर आप पूरा सेट लेना चाहती हैं तो आपको इसकी मैचिंग की अंगूठी, पायल और हार भी मिल जाएगा। पूरे सेट की कीमत 300 के अंदर ही रहेगी।

ऑक्सिडाइज्ड अंगूठी

इस अंगूठी की साइज देखिये। इतनी बड़ी अंगूठी अगर आप स्टोन, कुंदन यह मोदी में खरीदेंगी तो आपको अपनी जेब से 150 से ₹200 देने पड़ेंगे लेकिन बड़ी साइज की ऑक्सिडाइज्ड फिंगर रिंग 50 से 60 रुपए में आसानी से मिल जाती है।  अगर आप बाजार से नहीं ऑनलाइन शॉपिंग एप से खरीदना चाहती हैं तो वहां भी आपको सही रेट में इस तरह की अंगूठी मिल जाएगी।

ऑक्सिडाइज्ड ज्वैलरी सेट

ऑक्सिडाइज्ड ज्वैलरी सेट पर मोती, मीनाकारी और शीशे जड़े हुए हैं।  इस सेट में गले का हार, झुमकी और नोज रिंग है और इस तरह का सेट बाजार में 200 से 250 रुपए में आसानी से मिल जाता है।  अगर आप बारगेनिंग करना जानती हैं तो शायद और कम पैसे में भी मिल जाएगा। कॉलेज गोइंग गर्ल्स और वर्किंग वूमंस की फेवरेट ज्वेलरी लिस्ट में ऑक्सिडाइज्ड ज्वेलरी का शुमार होता है क्योंकि यह ज्वेलरी ना तो ज्यादा रख रखाव मांगती है और ना ही महंगी होती है

ये भी पढ़ें

सावन में  धड़केगा साजन का दिल, जब पहनेंगी हरी हरी चूड़ियां

click me!