ऑक्सिडाइज ज्वेलरी स्टर्लिंग सिल्वर और मेटल से तैयार की जाती है और यही वजह है कि इसकी शाइनिंग कभी कम नहीं होती है। इस ज्वेलरी की खासियत यह भी है कि यह वेस्टर्न और एथेनिक दोनों के साथ सुंदर लगती है। ऑनलाइन शॉपिंग ऐप हो या फिर लोकल बाजार ऑक्सिडाइज्ड ज्वैलरी में आपको झुमका, स्टड्स, बेंगल, चोकर, फिंगर रिंग, पायल और नोज रिंग सब कुछ बहुत कम बजट में मिल जाता है।