हरियाली तीज में रीक्रिएट करें राधिका मर्चेंट जैसी ज्वेलरी लुक, सासु मां उतारेंगी नज़र

First Published Aug 1, 2024, 4:32 PM IST

Radhika Merchant jewellery look for Hariyali Teej: 7 अगस्त को हरियाली तीज का व्रत देशभर में मनाया जाएगा। तीज के दिन महिलाएं सोलह  श्रृंगार करती हैं। दिन को खास बनाने के लिए डिजाइनर साड़ी-ब्लाउज पहनी हैं। सुहागन महिलाओं के लिए हरियाली तीज (Hariyali Teej 2024) बड़ा पर्व माना जाता है। आप इस हरियाली तीज नीता अंबानी की छोटू बहू राधिका मर्चेंट के रीसेंट ज्वेलरी लुक को रिक्रएट कर खूबसूरत दिख सकती हैं।

स्वारोवस्की क्रिस्टल ज्वेलरी

राधिका मर्चेंट ने स्वारोवस्की क्रिस्टल ज्वेलरी पहनी है जो उनके लहंगा लुक को अलग ही चमक दे रही है। आप सिल्वर वर्क साड़ी के साथ स्वारोवस्की क्रिस्टल ज्वेलरी पहन सकती हैं। आपको स्वारोवस्की क्रिस्टल ज्वेलरी 10 से 20 हजार की रेंज में मिल जाएंगी। 

डायमंड चोकर

राधिका मर्चेंट ने सीक्वेन वर्क साड़ी के साथ डायमंड चोकर और खूबसूरत मैचिंग बालियां वियर की है। आप भी हरियाली तीज के दिन सीक्वेन वर्क साड़ियों के साथ डायमंड लुक चोकर पहन क्लासी लुक पा सकती हैं। क्रिस्टल डायमंड चोकर आपको 500 रुपये के अंदर मिल जाएंगे। साथ में मैचिंग बालिया पहनना न भूलें।  

थ्री लेयर्ड डायमंड हार

अगर डायमंड का चोकर या हार पसंद नहीं है तो वह आप राधिका मर्चेंट की तरह 3 लेयर वाला डायमंड हार चुन सकती है। यह देखने में भी लाइट लग रहा है और आपकी साड़ी या लहंगे लुक में चार चांद लगा देगा।

एमरॉल्ड डायमंड हार

पिंक कलर के पेंटिंग वाले लहंगे संग राधिका मर्चेंट ने खूबसूरत एमरॉल्ड डायमंड हार पहना है। भले ही हार की कीमत करोड़ों में हो लेकिन आप ऐसे लुक वाले हार 4 हजार तक में खरीद सकती हैं। 

और पढ़ें: भाभियां पूछेंगी दाम,जब राखी 2024 पर पहनेंगी 8 Trendy Earrings

click me!