मोहल्ले में उड़ेगा गर्दा, जब पहनेंगी Rhea chakraborty से ब्लाउज डिज़ाइन

First Published Jul 2, 2024, 5:05 PM IST

Rhea chakraborty blouse Design: सिंपल ब्लाउज डिजाइन पुराना हो चुका है। अब विमेंस साड़ी और लहंगे के साथ डिजाइनर ब्लाउज पहनना पसंद करती हैं। यही वजह है की मार्केट में एक से बढ़कर एक शानदार डिजाइन के ब्लाउज रेडीमेड भी मिलते हैं। यह भी सच है कि ब्लाउज का डिजाइन अगर यूनिक और सुंदर हो तो साड़ी की खूबसूरती में चार चांद तो लगता ही है महफिल में भी आउटफिट के चर्चे होने लगते हैं। तो अगर आप साड़ी और लहंगे के ब्लाउज डिजाइन के लिए कंफ्यूज है तो रिया चक्रवर्ती के ब्लाउज डिजाइन से आइडिया ले सकती हैं।

क्रिस क्रॉस बैकलेस ब्लाउज

अगर आपका ब्लाउज एम्बेलिश्ड और एम्ब्रोइडर्ड नहीं है तो बैकलेस में क्रिस क्रॉस डिजाइन स्मार्ट लुक देगा। इस तरह का ब्लाउज, डिजाइन करना मुश्किल नहीं होता। कोई भी टेलर आसानी से यह ब्लाउज डिजाइन बना देगा। यह ब्लाउज डिजाइन साड़ी के साथ ज्यादा सुंदर लगता है। तो अगर आप साड़ी में स्मार्ट लुक और सेंटर आफ अट्रैक्शन बनी रहना  चाहती हैं रिया चक्रवर्ती का क्रिस क्रॉस ब्लाउज डिजाइन कॉपी कर सकती हैं।

डीप नेक ब्लाउज डिजाइन

डीप नेक वी शेप ब्लाउज डिजाइन ट्रेंड में है। अगर आपका लहंगा एंब्रायडर्ड है तो यह ब्लाउज डिजाइन आपके लहंगे के लुक में चार चांद लगा देगा। वैसे इस तरह का ब्लाउज डिजाइन साड़ी के साथ भी सुंदर लगता है। इस ब्लाउज डिजाइन में अगर आप कुछ स्पेशल लुक ऐड करना चाहती हैं तो नीचे के हिस्से पर टैसल या मोती लगवा सकती हैं।

ऑफ शोल्डर ब्लाउज डिजाइन

ऑफ शोल्डर ब्लाउज डिजाइन साड़ी, लहंगा, स्कर्ट सबके साथ सुंदर लगता है। रिया ने ब्लाउज की स्लीव्स पफ डिज़ाइन कराई है। आप पफ के साथ-साथ रफल स्लीव्स भी डिजाइन करा सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज रेडीमेड भी आते हैं और ऑनलाइन शॉपिंग एप पर भी मौजूद होते हैं तो अगर आप के पास समय की कमी है और आप टेलर या डिजाइनर के पास नहीं जाना चाहती हैं तो किसी भी ऑनलाइन शॉपिंग एप से यह डिजाइनर ब्लाउज खरीद सकती हैं।

नूडल स्ट्रैप ब्लाउज डिजाइन

साड़ियां या लहंगे के साथ अगर बोल्ड लुक चाहती हैं तो नूडल स्ट्रैप ब्लाउज डिजाइन कॉपी कर सकती हैं। इसमें गले का हिस्सा काफी ओपन होता है। रिया का ब्लाउज एंब्रायडर्ड है जिस पर सीक्वेंस और मिरर का काम है। ये ब्लाउज डिजाइन कोई भी टेलर भी सी देगा। ऑनलाइन शॉपिंग एप पर भी इस तरह का सिमिलर  ब्लाउज रीजनेबल रेट में मिल जाएगा  जिसे खरीद कर आप किसी भी साड़ी के साथ इसको पेयर कर सकती हैं।

ये भी पढ़ें

सावन में लग जाएगी आग, जब पहनेंगी हरे रंग के डिज़ाइनर बैकलेस ब्लाउज डिजाइन

click me!