एथनिक Wear में चार चांद लगा देंगे, Bhushan Kumar की Biwi के लेटेस्ट ज्वेलरी डिजाइन

 Divya Khossla Jewellery Idea for women:  T-Series के ऑनर भूषण कुमार की पत्नी दिव्या खोसला कुमार बेहद स्टाइलिश हैं। फैशनेबल लुक के साथ दिव्या एक से बढ़कर एक ज्वेलरी भी फ्लॉन्ट करती हैं। अगर आपको एथनिक लुक के लिए ज्वेलरी आइडिया चाहिए तो दिव्या से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। जानिए दिव्या खोसला कुमार के लेटेस्ट ज्वेलरी डिजाइन के बारे में। 

रेड मैटल चोकर

साड़ी या फिर सूट के साथ गोल्डन ज्वेलरी पहनने से बेहतर है कि आप रेड मेटल चोकर ट्राई करें। ऐसे चोकर आसानी से कम रेंज में मिल जाएंगे। चोकर के साथ ही आपको सेट में मैचिंग इयररिंग्स भी मिलेंगे।आप चाहे तो साथ में लंबा फंकी पर्ल माला भी फ्लॉन्ट कर सकती हैं।
 

सिंपल वुडन चोकर

आजकल वुड यानी की लकड़ियों से बने हुए चोकर भी फैशन में छाए हुए हैं। आप शॉर्ट कुर्ता, लॉन्ग कुर्ता या फिर साड़ी के साथ ऐसे चोकर पेयर कर सकती हैं। आपको इसमें मल्टीकलर, ब्राउन कलर के साथ मैचिंग पसंदीदा कलर का चोकर आसानी से मिल जाएगा।

व्हाइट कुर्ते के साथ पर्ल चोकर

आजकल व्हाइट कलर के साथ गोल्डन वर्क पसंद किया जा रहा है। ये वर्क डिजाइन साड़ी से लेकर सूट में देखने को मिल रहा है। आप ऐसी साड़ी या सूट के साथ सिंपल पर्ल चोकर भी कैरी कर खूबसूरत दिख सकती हैं। कानों में मैचिंग स्टड्स या बलिया पहनें।

डायमंड ज्वेलरी

सिंपल से लुक को खास बनाने के लिए डायमंड या हीरे की ज्वेलरी ही काफी होती है। आप किसी भी तरीके के एथनिक लुक के साथ डायमंड हैवी रिंग, डायमंड बैंगल और लाइटवेट डायमंड नेकलेस पहनें। पार्टीवियर के लिए लाइट की बजाय हैवी मेकअप लुक फ्लॉन्ट करें। 

और पढ़ें: रिमझिम सावन में लूट लेंगी सबका मन,पहन कर देखें 8 Designer Green Suit

Vidya Balan का लहंगे में सिद्धिविनायक का आशिर्वाद, खास है ये पीला रंग

 

click me!