किस तरह के शिवलिंग की पूजा से मिलेगा कैसा फल? जानिए यहां

First Published Jul 25, 2019, 3:36 PM IST

सावन का महीना है।  भगवान शिव की चर्चा चारो तरफ हो रही है। हर कोई भोले की भक्ति में डूबा हुआ है। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं शिवभक्ति के कुछ सूत्र। आईए आपको बताते हैं कि भगवान शिव के किस तरह के लिंग की उपासना से कैसा फल प्राप्त होता है। 
 

यदि आप अपनी उम्र बढ़ाना चाहते हैं तो तांबे के शिवलिंग का पूजन करिए।
undefined
आप अपने जीवन में सुख हासिल करना चाहते हैं तो पीतल के शिवलिंग की पूजा करें।
undefined
मक्खन से बने शिवलिंग की उपासना करने से जीवन के सभी सुखों के साथ समृद्धि भी मिलती है।
undefined
अगर आप विवाह के इच्छुक हैं और सुंदर पत्नी प्राप्त करना चाहते हैं तो उड़द के आटे से शिवलिंग बनाकर उसकी पूजा करें।
undefined
अगर कोई व्यक्ति बीमारी का शिकार है तो उसे गेहूं आटे के का शिवलिंग बनाकर उसकी पूजा करनी चाहिए।
undefined
यदि आप शत्रुओं से परेशान हैं तो लोहे के शिवलिंग की उपासना करिए। इससे शत्रुभय समाप्त होता है।
undefined
अगर आप प्रसिद्ध होना चाहते हैं तो कांसे से बने शिवलिंग का विधिवत अभिषेक करें। ऐसा करने से अखंड यश की प्राप्ति होती है।
undefined
अगर आप अपने पुरखों या पितरों को खुश करना चाहते हैं तो चांदी से बने शिवलिंग की उपासना करें। इससे पितृदोष का शमन होता है।
undefined
click me!