Hina Khan ने ली कीमोथेरेपी, जानिए Chemotherapy कैसे कैंसर से लड़ने में करती है मदद

By Bhawana tripathiFirst Published Jul 2, 2024, 11:36 AM IST
Highlights

Actress Hina Khan first Chemotherapy: एक्ट्रेस हिना खान ने थर्ड स्टेज कैंसर के ट्रीटमेंट के लिए कीमोथेरेपी लेना शुरू कर दिया है। कैंसर कि किसी भी स्टेज में कीमोथेरेपी का इस्तेमाल कैंसर सेल्स को मारने के लिए किया जाता है। 

हेल्थ डेस्क। हाल ही में एक्ट्रेस हिना खान ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अवॉर्ड लेते नजर आ रही है। अवॉर्ड शो में हिना खान को पता चल चुका था कि वह कैंसर से पीड़ित हैं। साथ ही हिना खान ने अपने फस्ट कीमोथेरेपी की फोटो भी शेयर की। फैंस हिना खान की हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं। जानिए कैसे कीमीथेरिपी कैंसर से लड़ने में मदद करती है।

कैंसर में क्यों दी जाती है कीमोथेरेपी

जब शरीर के विभिन्न हिस्सों में तेजी से सेल्स यानी की कोशिकाएं बढ़कर ट्यूमर की आकृति ले लेती हैं तो कैंसर की बीमारी होती है। कीमोथेरेपी में दवा को वेंस की मदद में शरीर में पहुंचाया जाता है और कैंसर सेल्स को खत्म किया जाता है। कैंसर के इलाज के दौरान कीमोथेरेपी, रेडिएशन या सर्जरी का इस्तेमाल किया जा सकता है। कैंसर से लड़ने के लिए कीमोथेरेपी को कारगर ट्रीटमेंट माना जाता है। कीमोथेरेपी लेने से जहां एक तरफ पेशेंट को फायदा पहुंचता है वहीं दूसरी तरफ उसे नुकसान भी होते हैं

कीमोथेरेपी से होने वाले साइड इफेक्ट्स

कैंसर सेल्स को टारगेट करने के लिए कीमोथेरेपी दी जाती है। जिन दवाओं का इस्तेमाल कैंसर सेल्स को खत्म करने के लिए किया जाता है वह ड्रग्स स्वस्थ कोशिकाओं को भी नुकसान पहुंचते हैं। यही कारण है कि कीमोथेरेपी लेने से एक नहीं बल्कि कई साइड इफेक्ट्स दिखते हैं।

  1. बाल झड़ना
  2. एनीमिया
  3. ब्लीडिंग
  4. कब्ज की समस्या
  5. दस्त
  6. मतली और उल्टी
  7. हर वक्त थकान लगना
  8. जल्दी संक्रमण होना
  9. भूख न लगना
     

कीमोथेरेपी के फायदे

कीमोथेरेपी से होने वाले साइड इफेक्ट्स ट्रीटमेंट बंद हो जाने के बाद धीरे-धीरे चले जाते हैं। कुछ ऐसे भी साइड इफेक्ट्स होते हैं जो हमेशा बने रहते हैं। अगर कीमोथेरेपी के फायदे की बात की जाए तो कैंसर को पूरी तरह से खत्म करने में कीमोथेरेपी मददगार है। साथ ही भविष्य में कैंसर के दोबारा होने की संभावना भी कम हो जाती है। आप इस बारे में डॉक्टर से अधिक जानकारी ले सकते हैं।

और पढ़ें: मजबूत Lungs से लेकर मेंटल हेल्थ तक, शंख बजाने से मिलते हैं गजब के फायदे

tags
click me!