अनंत अंबानी ने पहनी इतनी मंहगी घड़ी कि देखकर चौंक गई Facebook CEO मार्क जुकरबर्ग की पत्नी!

By Bhawana tripathiFirst Published Mar 4, 2024, 11:11 AM IST
Highlights

अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग सेरेमनी में फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग और उनकी पत्नी प्रिसिला चान ने हिस्सा लिया था। अनंत अंबानी ने प्री-वेडिंग सेरेमनी के दूसरे दिन इतनी महंगी घड़ी पहनी थी उसे देखकर मार्क जुकरबर्ग और उनकी पत्नी हैरान रह गए। 

Anant Radhika pre wedding: जामनगर तीन दिनों से देश और दुनिया में छाया रहा। वजह थी मुकेश अंबानी के छोटे बेटे आकाश अंबानी का भव्य प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन। इस सेलिब्रेशन में देश-दुनिया की जानी-मानी हस्तियों ने हिस्सा लिया था। फेसबुर के सीईओ मार्क जुकरबर्ग और उनकी पत्नी  प्रिसिला चान भी इस सेरेमनी का हिस्सा बनी। प्री-वेडिंग के दूसरे दिन अनंत अंबानी ने जंगल थीम प्रोग्राम के दौरान हाथ में 1 मिलयन की Mil Richard Mille घड़ी पहनी थी। इतनी महंगी घड़ी को देखकर फेसबुक सीईओ मार्कजुकरबर्ग और उनकी पत्नी हैरान हो गए। 

अनंत अंबानी ने पहनी रोल्स रॉयस (Rolls-Royce) कार से भी महंगी घड़ी

अंबानी परिवार की गिनती दुनिया के 10 अमीरों में होती है। ऐसे में उनके फैशन सेंस, एक्सेसरीज आदि सस्ते या ऑर्डिनरी तो बिल्कुल नहीं हो सकते हैं। अनंत अंबानी ने प्री-वेडिंग फंक्शन के दौरान जो घड़ी पहनी थी, उसकी कीमत  रोल्स रॉयस (Rolls-Royce) कार से भी ज्यादा थी। आपको बताते चले कि रोल्स रॉयस कार की भारत में कीमत 6 करोड़ से शुरू है। यानी ये कहा जा सकता है कि अनंत अंबानी ने इंतनी लग्जरी कार से भी महंगी कीमत की घड़ी पहनी थी। 

जब देखकर चौंक गई मार्क जुकरबर्ग की पत्नी

फेसबुक के सीईओ मार्कजुकरबर्ग भी दुनिया के नामी बिजनेस मैन हैं। जब मार्क की पत्नी ने  प्रिसिला चान की नज़र अनंत अंबानी की घड़ी पर पड़ी तो उन्होंने तुरंत घड़ी का नाम लिया और गौर से घड़ी को देखा। बगल में खड़े मार्क भी घड़ी निहारते हुए नज़र आए। 

Zuck "Watches are cool"

Mark Zuckerberg and his wife admiring Anant Ambani's Audemars Piguet Royal Oak Open Worked Skeleton. pic.twitter.com/BZYPaZN2u0

— AI KATANA (@ai_katana)

 

आखिर Mil Richard Mille घड़ी की कीमत क्यों है इतनी ज्यादा?

इस घड़ी की इतनी ज्यादा हैरान करने वाली कीमत सुनकर मन में सवाल आता है कि आखिर क्यों ये घड़ी इतनी महंगी है। सवाल का जवाब है इसमें इस्तेमाल होने वाला मेटेरियल। इस घड़ी को टाइटेनियम, कार्बन फाइबर और सिरेमिक जैसे हाई टैक मेटेरियल का इस्तेमाल किया गया है। इन घड़ियों की खासियत होती है कि ये लंबा चलत हैं और एक्ट्रीम कंडीशन के लिए रेसिस्टेंट होती हैं। 

ये भी पढ़ें: पॉप स्टार Rihanna ने चुराए Orry के इयररिंग्स ?खुद 12600 करोड ......

प्री-वेडिंग के तीसरे दिन 'हेरिटेज इंडियन लुक' में ये सेलेब्स लगे कमाल!...

 

click me!