mynation_hindi

अनंत-राधिका का प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन शुरू,जानिए कब होगी शादी

Published : Feb 17, 2024, 04:47 PM IST
अनंत-राधिका का प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन शुरू,जानिए कब होगी शादी

सार

राधिका अनंत का प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन (Anant-Radhika pre-wedding celebration) शुरू हो चुका है। जामनगर में "लगन लखवानु" नाम का पहला सेलिब्रेशन कल हो चुका है। दोनों जुलाई तक शादी कर सकते हैं।

लाइफस्टाइल। उद्योगपति वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट की शादी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत से होने जा रही है। दोनों की शादी जुलाई के अंत में हो सकती है। फिलहाल राधिका अनंत का प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन शुरू हो चुका है। राधिका और अनंत की सगाई दिसंबर 22 में हुई थी। कल यानी शुक्रवार को जामनगर में "लगन लखवानु" नाम का पहला सेलिब्रेशन हुआ था।

लगन लखवानु में पहना था खूबसूरत लहंगा

राधिका ने लगन लखवानु सेरेमनी में बेहद खूबसूरत लहंगा पहना था। ये समारोह जामनगर के एक फार्महाउस में हुआ था। ‘लगन लखवानु'को शादी की शुरुआत का प्रतीक माना जाता है। राधिका ने अनामिका खन्ना का पेस्टल फ्लोरल ब्लू प्रिंट बेहद खूबसूरती से कैरी किया था। लहंगे की कीमत करीब 8 लाख बताई जा रही है। स्टाइलिश लहंगे में राधिका बेहद खूबसूरत लग रही थी। 

बड़ी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं अनंत

अनिल अंबानी की तरह ही उनके दोनों बेटे भी बिजनेस को बेहतरीन तरह से संभाल रहे हैं। इस समय अनंत अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड लीड कर रहे हैं। साथ ही वो  IPL फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस भी संभाल रहे हैं। 

खूबसूरती के साथ ही बेहद इंटेलिजेंट हैं राधिका

राधिका न सिर्फ दिखने में खूबसूरत है बल्कि पढ़ाई में भी हमेशा आगे रही हैं। न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय से साल 2017 में ग्रेजुएशन किया था। राजनीति और अर्थशास्त्र में राधिका ने ग्रेजुएट हैं। फिलहाल राधिका एनकोर हेल्थकेयर में डायरेक्टर हैं।

प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन इंडियन आर्ट और कल्चर से जुड़ा है। जो लोग इनकी शादी में शामिल होंगे उन्हें कैंडल्स दी जाएंगी। इन ईकोफ्रैंडली कैंडल्स को नेत्रहीन बच्चों ने बनाया है। ईको फ्रैंडली कैंडल्स को बनाते समय पर्यायवरण को नुकसान नहीं पहुंचाया गया है।

ये भी पढ़ें: करोड़ों का हार,लाखों का लहंगा,शादी से पहले यूं सजी राधिका मर्चेंट...

 अनंत अंबानी की शादी में खर्च होंगे करोड़ों, सामने आया वेन्यू...

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

क्या आप रात में पेशाब करने के लिए कई बार उठते हैं? जानिए इसके 5 प्रमुख कारण और ठीक करने के उपाय
स्किन पर ग्लो, स्टाइल में निखार! पुरुषों के लिए बेहद आसान हैं ये 5 स्किनकेयर ट्रिक्स