Kerela Places Visit in Mansoon: अगर आप मानसून लवर है और इस बार ट्रिप प्लान करने की सोच रहे हैं तो हम आपके लिए टूरिस्टों के बीच फेमस केरल (Karela Trip) को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
Best Places to Visit in Kerala in Monsoon: तपती गर्मी के बीच हर किसी को मानसून का इंतजार है। साउथ के कई राज्यों में मानसून पहुंचने वाला है,वैसे तो बरसात के मौसम में तमिलनाडु, तेलंगाना,आंध्र प्रदेश,कर्नाटक की खूबसूरती देखते बनती है लेकिन दक्षिण स्थित केरल मानसून की बात अलग है। यहां की प्राकृतिक सुंदरता के बीच लाखों सैलानी आते हैं और हसीन वादियों मनमोहक वॉटरफॉल्स का मजा उठाते हैं। ऐसे में अगर अगले महीने ट्रिप प्लान करने की सोच रहे हैं तो केरल (Kerela Trip on Mansoon) जा सकते हैं। यहां पर बारिश का मौसम अलग एक्साइटमेंट देता है।
1) मानसून में मुन्नार की सैर (Munnar best places to visit)
केरल स्थित मुन्नार (Munnar) बारिश के मौसम में टूरिस्टों का फेवरेट प्लेस है। वैसे तो यहां हर मौसम में पर्यटक आते हैं लेकिन मानसून में ये संख्या और बढ़ जाती है। मुन्नार के आसपास कई वॉटरफॉल्स स्थित है जो बरसात में और भी ज्यादा सुंदर लगते हैं। आप यहां पर चाय बागान और हसीन छोटी-छोटी पहाड़ियों के बीच वक्त बिता सकते हैं। इसलिए केरल की ट्रिप प्लान करते वक्त मुन्नार एक्सप्लोर करना ना भूलें।
2) अथिरापल्ली वाटरफॉल (Athirapally Waterfall)
अगर बिजी लाइफ छोड़ नेचर के बीच रहना चाहते हैं तो केरल का अथिरापल्ली वॉटरफॉल विजिट करना बिल्कुल ना भूलें। ये बेहद रोमांटिक और शानदार ट्रेवल डेस्टिनेशन है। 80 फीट ऊंचाई से गिरते झरने, सफदे पानी, नारियल,ताड़ के पेड़ों के बीच से वापस आने का मन नहीं करेगा। यहां कई फिल्मी सॉन्ग की शूटिंग भी हो चुकी है।
3) वायनाड की सुंदरता से बढ़िया कुछ नहीं (Wayanad tourist places)
केरल जा रहे हैं और वायनाड नहीं गए तो आपकी ट्रिप अधूरी मानी जाएगी। ये केरल की सबसे सुंदर जगह है। जहां भारत ही नहीं बल्कि दूर-दूर से पर्यटक आते हैं। खूबसूरत झरने,गुफाएं, बैकवॉटर एक्टिविटी और प्राचीन मंदिर वायनाड को खास बनाते हैं। आप यहां,सूचिपारा फॉल्स, कुरुवा द्वीप, एडक्कल केव्स, चेम्बरा पीक जैसी जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। यहां पर बोटिंग और ट्रेकिंग का एक्सपीरियंस भी बेहद खास होता है।
4) अल्लेप्पी फेमस हनीमून डेस्टिनेशन (Alleppey Honeymoon Destination)
केरल में अल्लेप्पी भी बेहद शानदार टूरिस्ट स्पॉट है। ये कपल्स के बीच हनीमून डेस्टिनेशन के लिए फेमस है। मानसून में ये जगह और भी ज्यादा खूबसूरत लगती है। बारिश और हाउसबोट्स में पार्टनर संग क्वालिटी टाइम बिताने के लिए इससे बेहतर कोई जगह नही हैं। हाउसबोट्स के अलावा आप यहां पर, कुट्टनाड लेक, अल्लेप्पी बीच घूम सकते हैं।
5) थेक्कडी भी कर सकते हैं विजिट (Thekkady)
हरी भरी पहाड़ियों और रिमझिम बारिश के बीच आप केरल के हिल स्टेशन थेक्कडी को विजिट कर सकते हैं। ये बेहद हसीन जगहे हैं जिसे एक्सप्लोर करने दूर-दूर से पर्यटक आते हैं। बैकवॉटर के चलते ये जगह और भी ज्यादा सुंदर हो जाती है। अगर आप नेचर लवर हैं तो इसलिए एक्सप्लोर करना बिल्कुल ना भूलें।
ये भी पढ़ें- मानसून में जन्नत से कम नहीं महाराष्ट्र की ये जगहें, जरूर करें Explore