mynation_hindi

Anant-Radhika 2nd Pre Wedding Function: क्रूज में सेलिब्रेशन का आगाज,अनंत-राधिका ने किया जमकर डांस,Watch Video

Anshika Tiwari |  
Published : May 30, 2024, 03:22 PM ISTUpdated : May 30, 2024, 03:27 PM IST
Anant-Radhika 2nd Pre Wedding Function: क्रूज में सेलिब्रेशन का आगाज,अनंत-राधिका ने किया जमकर डांस,Watch Video

सार

Anant Ambani Pre Wedding Videos: अनंत अंबानी और राधिका मर्चंट के दूसरे प्री वेडिंग फंक्शन का जश्न सेलिब्रिटी एसेंट क्रूज शिप पर शुरू हो गया है। इसी बीच पहले दिन के सेलिब्रेशन का वीडियो सामने आया है। जहां अमेरिकन बैंड Backstreet Boys ने पर्फॉर्म किया।   

Anant Ambani Radhika Merchant 2nd Pre Wedding Video: एशिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट (anant Radhika 2nd pre wedding) फंक्शन का जश्न इटली से नॉर्दन फ्रांस तक जाने वाले क्रूज शिफ सेलिब्रेटी एसेंट (Celebrity Acent) में हो रहा है। इस समारोह में लगभग 800 मेहमान शामिल होंगे। जिनमें 300 VVIP होंगे। वह गेस्ट की मेहमानवाजी के लिए 600 लोगों का स्टॉफ रहेगा। इसी बीच क्रूज शिप की वीडियो सामने आई है जहां सेलिब्रेशन की पहली रात अमेरिकी बॉय बैंड Backstreet Boys ने पर्फॉर्म किया।

Backstreet Boys के नाम रही अनंत-राधिका की क्रूज पार्टी

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की क्रूज पार्टी का पहला दिन अमेरिकन बॉय बैंड बैकस्ट्रीट बॉयज के नाम रहा। जिन्होंने समंदर की लहरों के बीच शानदार पर्फॉर्मेंस दी। जिसका वीडियो भी अब सामने आ गया। अंबानी फैमिली फैन पेज _ishaambanipiramal ने शो की झलकियां शेयर की है। यहां पर आप भी सेलिब्रेशन की झलक देख सकते हैं- 

7000 हजार करोड़ के क्रूज में 3 दिन तक चलेगा फंक्शन

नीता अंबानी के लाडले बेटे अनंत अंबानी का दूसरा प्री वेडिंग फंक्शन 7000 हजार करोड़ के शिप में 3 दिन तक चलेगा। जो लगभग इटली से नर्दन फ्रांस तक 4380 किलोमीटर का सफर तय करेगा। ये क्रूज पानी पर तैरता हुए रिजॉर्ट है। जिसमें 5 स्टार होटल वाली सारी सुविधाएं मौजूद हैं। आप भी सेलिब्रिटी क्रूज के अंदर का नजारा देख सकते हैं-
 

 

ये भी पढें- 7 हजार करोड़ के क्रूज पर अनंत-राधिका का प्री वेडिंग फंक्शन, यहां देखें Inside Video

PREV

Recommended Stories

क्या आप रात में पेशाब करने के लिए कई बार उठते हैं? जानिए इसके 5 प्रमुख कारण और ठीक करने के उपाय
क्या आप रात में पेशाब करने के लिए कई बार उठते हैं? जानिए इसके 5 प्रमुख कारण और ठीक करने के उपाय
स्किन पर ग्लो, स्टाइल में निखार! पुरुषों के लिए बेहद आसान हैं ये 5 स्किनकेयर ट्रिक्स