100 जेट विमान, 200 इंटरनेशनल सिक्योरिटी गार्ड्स, मुकेश अंबानी के बेटे की शादी में होगी तगड़ी सिक्योरिटी

By Bhawana tripathi  |  First Published Jul 11, 2024, 10:10 AM IST

Mukesh Ambani son Anant Ambani wedding security: 12 जुलाई को मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की धूमधाम से शादी होने वाली है। शादी में देश-दुनिया के VIP मेहमान शामिल होंगे। मुकेश अंबानी ने गेस्ट की सिक्योरिटी के लिए तगड़ा इंतजाम किया है। 

Anant Ambani Radhika wedding security: जिस दिन का लोगों को बेसब्री से इंतजार था आखिरकार वो घड़ी आने वाली है। देश दुनिया के फेमस बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी कल यानी 12 जुलाई को मुंबई में होगी। उम्मीद की जा रही है की शादी के फंक्शन में राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हो सकते हैं। साथ ही शादी में दुनिया के वीआईपी पर्सन भी शामिल होंगे। शादी के आयोजन के लिए खास सिक्योरिटी का इंतजाम किया गया है। 

इंटरनेशनल इवेंट कंपनी संभाल रही शादी फंक्शन की जिम्मेदारी

अनंत अंबानी की शादी की तैयारियां करीब 6 महीने पहले ही शुरू हो गईं थीं। भास्कर कि रिपोर्ट की मानें तो इस शादी की जिम्मा DNA एंटरटेनमेंट नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड संभाल रही है। ये वहीं इवेंट कंपनी है जो BCCI से लेकर आईपीएल के कई इवेंट्स संभाल चुकी है। एंटीलिया के फंक्शन में साज-सज्जा देखने से लेकर कंपनी खास इंवेट कराने का जिम्मा लेती है। 

अनंत अंबानी की शादी में इंटरनेशनल सिक्योरिटी गार्ड्स 

मुकेश अंबानी ने छोटे बेटे की शादी में कोई कसर नहीं छोड़ी है। फैमिली की सिक्योरिटी के लिए जहां Z प्लस सिक्योरिटी लगाई है वहीं शादी इवेंट के लिए ISOS यानी इंटीग्रेटेड सिक्योरिटी ऑपरेशन की व्यवस्था भी है। 

सिक्योरिटी की टीम में 10 NSG कमांडोज तैनात रहेंगे। देश-विदेश से आ रहे गेस्ट की सुरक्षा के लिए 200 इंटनेशनल गार्ड्स तैनात रहेंगे। सिर्फ यही नहीं अनंत अंबानी की शादी में भीड़-भाड़ ज्यादा न हो इसके लिए मुंबई पुलिस के भी करीब 100 से ज्यादा पुलिस और ट्रैफिक पुलिस ड्यूटी पर रहेगी।

अनंत की शादी में गेस्ट के लिए 100 जेट विमान 

अनंत अंबानी की शादी मुंबई के जिओ वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर से हो रही है। मेहमानों को वेन्यू तक पहुंचान के लिए अंबानी परिवार की तरफ से 25 वैनिटी वैन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। मेहमानों को लाने से लेकर ले जाने तक मुकेश अंबानी ने 3 फॉल्कन-2000 के साथ ही करीब 100 प्राइवेट जेट विमान भी किराएं में लिए हैं। दिल्ली से मुंबई तक प्राइवेट जेट का किराया 10 से 40 लाख रुपये तक होता है।

और पढ़ें: Emerald नेकलेस की गजब अदला-बदली करती हैं ईशा अंबानी और नीता अंबानी

click me!