सिर्फ औरतों नहीं मर्दों को भी हो सकता है Breast Cancer, जान लें क्या है मिथ और उनसे जुड़े सच

By Bhawana tripathi  |  First Published Jul 10, 2024, 11:53 AM IST

Myths and Fact related to Breast Cancer: एक्ट्रेस हिना खान की थर्ड स्टेज ब्रेस्ट कैंसर की न्यूज ने फैंस को हैरत में डाल दिया है। ब्रेस्ट कैंसर से हर साल भारत में कई महिलाएं पीड़ित होती हैं। लोगों के बीच में ब्रेस्ट कैंसर को लेकर बहुत सारे मिथ हैं।

हेल्थ डेस्क: एक्ट्रेस हिना खान के थर्ड स्टेज ब्रेस्ट कैंसर डायग्नोज होने के बाद से महिलाएं ब्रेस्ट कैंसर को लेकर काफी सतर्क हो गई हैं। ब्रेस्ट कैंसर को लेकर मन में कई सारे मिथ भी होते हैं। आइए जानते हैं स्तन कैंसर से जुड़े कुछ मिथ और उनके फैक्ट के बारे में।

मिथ:सिर्फ महिलाओं को ब्रेस्ट कैंसर होता है।

फैक्ट: ऐसा बिल्कुल नहीं है। ब्रेस्ट कैंसर महिला या फिर पुरुष किसी को भी हो सकता है। महिलाओं में पुरुषों के मुकाबले ब्रेस्ट कैंसर का खतरा अधिक होता है। सभी कैंसर को मिलाकर  0.6% ब्रेस्ट कैंसर पुरुषों में होने की संभावना होती है। ये कहा जा सकता है कि पुरुषों में ब्रेस्ट कैंसर रेयर होता है। 

 मिथ:ज्यादा मीठा खाने से ब्रेस्ट कैंसर हो जाता है।

फैक्ट:यह सच नहीं है। मीठा खाने से ब्रेस्ट कैंसर नहीं होता है। अगर आप ज्यादा मात्रा में मीठा खाते हैं तो मोटापे के शिकार हो सकते हैं। अधिक मोटापा ब्रेस्ट कैंसर का कारण हो सकता है। अगर किसी व्यक्ति को डायबिटीज है तो वह व्यक्ति शुगर कंट्रोल जरूर करें। थोड़ी मात्रा में मीठा खाने से ब्रेस्ट कैंसर नहीं होता है।

 मिथ: जिन लोगों के परिवार में ब्रेस्ट कैंसर के मरीज होते हैं, उन्हें ही ब्रेस्ट कैंसर होता है।

फैक्ट: यह पूरी तरह से गलत है। फैमिली हिस्ट्री के कारण ब्रेस्ट कैंसर की संभावना बढ़ जाती है लेकिन ऐसा बिल्कुल भी जरूरी नहीं है की फैमिली हिस्ट्री है तो ही ब्रेस्ट कैंसर होगा। ब्रेस्ट कैंसर का शिकार कोई भी महिला हो सकती है।

 मिथ: डिओड्रेंट या परफ्यूम का इस्तेमाल महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर का कारण बन सकता है।

फैक्ट: अभी तक इस बात का प्रमाण नहीं मिली है कि डिओड्रेंट या परफ्यूम लगाने से ब्रेस्ट कैंसर हो सकता है। 

ब्रेस्ट कैंसर एक जानलेवा बीमारी है। अगर शरीर में किसी भी प्रकार का लक्षण दिखता है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। ब्रेस्ट में गांठ होने पर या फिर निप्पल एरिया के आस-पास खून या फिर डिस्चार्ज आने पर इग्नोर करने की भूल न करें। यह ब्रेस्ट कैंसर का लक्षण हो सकता है।

और पढ़ें: थकान, कमजोरी की होगी छुट्टी, विटामिन B12 की कमी पूरी करेंगे ये Foods

अब नहीं पड़ेगी कॉइल और दवा की जरूरत, इन 5 पौधों से 2 मिनट में भाग जाएंगे सारे मच्छर

tags
click me!