mynation_hindi

बार-बार मांग कर सब्जी खाएंगे बच्चे, जब बनाएंगी इस ट्रिक से भरवां तोरई

Bhawana tripathi |  
Published : Jun 05, 2024, 01:13 PM ISTUpdated : Jun 05, 2024, 01:14 PM IST
बार-बार मांग कर सब्जी खाएंगे बच्चे, जब बनाएंगी इस ट्रिक से भरवां तोरई

सार

Bharwa Torai Recipe: तोरई की सब्जी को देखकर बच्चे क्या बल्कि बड़े भी मुंह बनाने लगते हैं। अगर आप सादी सब्जी बनाएंगी तो हमेशा ऐसा ही होगा। तोरई की सब्जी को कुछ स्वादिष्ट मसालों के साथ भरकर बनाएंगी तो घर के सब लोग मन से भरवां तोरई खाएंगे। 

Bharwa Torai: सेहत से भरपूर तोरई की सब्जी अक्सर बच्चों को पसंद नहीं आती है। अगर आप बच्चों के सामने तोरई की सब्जी रखेंगे तो यकीनन वो या तो मुंह बनाएंगे या फिर उसे हाथ भी नहीं लगाएंगे। अगर इस परेशानी से निजात पाना चाहती हैं तो आज ही भरवां तोरई बनाने की रेसिपी जान लें। भरवां तोरई बहुत ही स्वादिष्ट बनती है। एक बार अगर बच्चे इसे खा लेंगे तो कभी भी तोरई की सब्जी खाने से मना नहीं करेंगे। आइए जानते हैं कैसे भरवां तोरई की सब्जी मिनटों में तैयार कर सकते हैं।

भरवां तोरई बनाने की सामग्री

आधा किलो तोरई
4 बड़े चम्मच कुकिंग 
2  बड़ा चम्मच धनिया पाउडर
स्वादानुसार नमक
3/4 बड़ा चम्मच जीरा पाउडर
1 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
1 छोटा चम्मच अमचूर पाउडर
1 बड़ा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
1/2 छोटा चम्मच हींग
1 छोटा चम्मच सौंफ पाउडर 

भरवां तोरई बनाने की विधि

  • स्टेप 1: तोरई को सबसे पहले धो कर साफ कर लें। उसके बाद छिलकों को उतार लें। लंबे तोरई के दो हिस्सों में काट लें। 
  • स्टेप 2:तोरई को सबसे पहले धो कर साफ कर लें। उसके बाद छिलकों को उतार लें। लंबे तोरई के दो हिस्सों में काट लें। 
  • स्टेप 3:अब सौंफ-धनिया के मिक्सी में दरदरा पीस लें। अब कढ़ाई में तेल डालकर गर्म करें।  प्याज-टमाटर पकने के बाद सौंफ-धनिया को करीब 5 मिनट तक पका लें। बाकी बचे मसालों को भी कढ़ाई में डाल ते मिक्स कर लें। 
  • स्टेप 4:मसाला भुनने के बाद ठडा होने के लिए रख दें। अब मसालों को तरोई के बीच में कट लगाकर भर दें। जरूरत पड़ने पर आप तरोई में धागा भी बांध सकती हैं। 
  • स्टेप 5:अब फ्लैट तले वाली कढ़ाई में इतना तेल डाले कि तली तेल से भरी हो। अब सभी तरोई को एक-एक करके कढ़ाई में डालें। धीमी आंच में करीब 7 मिनट तक पकने दें। आप कढ़ाई को आधा ढक सकती हैं। बस तैयार है आपकी स्वादिष्ट तोरई की सब्जी। 

 

ये भी पढ़ें:दाल भिगोते- पीसते समय बस करें ये काम, रुई जैसे सॉफ्ट बनेंगे दही वड़ा

PREV

Latest Stories

क्या आप रात में पेशाब करने के लिए कई बार उठते हैं? जानिए इसके 5 प्रमुख कारण और ठीक करने के उपाय
क्या आप रात में पेशाब करने के लिए कई बार उठते हैं? जानिए इसके 5 प्रमुख कारण और ठीक करने के उपाय
स्किन पर ग्लो, स्टाइल में निखार! पुरुषों के लिए बेहद आसान हैं ये 5 स्किनकेयर ट्रिक्स
क्या आप जानते हैं? ये 6 आदतें बिना जिम जाए 30 दिन में आपकी बॉडी से फैट गायब कर सकती हैं!