गर्मी के सितम से मिलेगी आजादी, घूम आएं श्रीनगर की बर्फीली वादियों में

By Kavish Aziz  |  First Published May 8, 2024, 12:17 AM IST

Places to visit in Srinagar- गर्मी से परेशान हाल लोगों के लिए घूमने की बेस्ट जगह है श्रीनगर जहां सैकड़ों पर्यटन स्थल हैं। यहां नेचर लवर्स के लिए पहाड़ झील झरने नदियां है जो पूरी साल सैलानियों से भरी रहती हैं। 

ट्रैवेल डेस्क। मई की गर्मी के सितम से पूरा उत्तर भारत परेशान है। गर्मी से मुक्ति पाने के लिए लोग हिल स्टेशन पर घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं। अगर आप भी गर्मियों की छुट्टी में हिल स्टेशन घूमने जा रहे हैं तो हम आपको श्रीनगर (Places to visit in Srinagar) की कुछ ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जहां घूम कर आपको लगेगा कि आप जन्नत में है।

कश्मीर का गहना है डल झील (dal lake Srinagar)

डल झील (Dal lake crown of kashmir) को कश्मीर का मुकुट और श्रीनगर का गहना कहा जाता है। सर्दियों में डल झील (Dal Lake)जम जाती है जबकि गर्मियों में आपस में बोटिंग का आनंद ले सकते हैं। डल झील में आप शिकार का आनंद ले सकते हैं झील पर तैरते हुए फ्लोटिंग मार्केट (floating market in dal lake) की खरीदारी कर सकते हैं।

फारसी वास्तुकला का नमूना मुगल गार्डन (Mughal Garden Srinagar)

मुगल गार्डन श्रीनगर का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला टूरिस्ट स्पॉट है। मुगल गार्डन में शालीमार बाग, परी महल, निशात बाग, चश्मे शाही वेरी नाग गार्डन मौजूद है जहां आप मुगल काल में हुए फारसी वास्तुक का नमूना देख सकते हैं।

भारत की सबसे मीठे पानी की झील वुलर झील (Wular lake)

वुलर झील भारत की सबसे मीठे पानी की झील है। 189 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में पहली वुलर झील जम्मू कश्मीर में बांदीपोरा और बारामूला जिलों के बीच में मौजूद है। अगर आपको शांति पसंद है हरियाली पसंद है कुदरत से प्यार है तो श्रीनगर जाकर वुलर झील घूमने ना भूले। यहां विभिन्न प्रकार के पक्षियों के दर्शन भी मिलते हैं।

अनंतनाग यहां पर्यटन स्थल खत्म होने का नाम ही नहीं लेते (Anantnag)

अनंतनाग कश्मीर में एकमात्र ऐसी जगह है जहां खुद की एक नदी है और यह नदी है झेलम। अनंतनाग अपने नाम के अनुसार है जहां टूरिस्ट स्पोट्र्स का कोई अंत नहीं है। झील पहाड़ बगीचे पार्क मीठा पानी मंदिर मस्जिद फारसी शैली के मुगल उद्यान अनंतनाग में वह सब कुछ मौजूद है जो टूरिस्ट को पसंद आता है।

गर्मी हो या सर्दी श्रीनगर में घूमने के लिए सैकड़ों पर्यटन स्थल है जो कुदरत से मोहब्बत करने वालों को अपनी तरफ आकर्षित करते हैं। हर मौसम में यहां सैलानियों का तांता लगा रहता है। अगर आपके पास समय अधिक है तो आप श्रीनगर की अन्य जगह पर भी स्थानीय निवासियों से पूछ कर घूम सकते हैं।

ये भी पढ़ें

गर्मी से चाहिए मुक्ति,5000 रूपये में प्लान करें Nainital की Solo Trip ...

click me!