South goa destination wedding cost in rupees: आजकल डेस्टिनेशन वेडिंग का ट्रेंड चला है। अगर आप भी डेस्टिनेशन वेडिंग करना चाहते हैं लेकिन इस बार किले में नहीं बल्कि समंदर किनारे का प्लान करें। हम आपके लिए वेडिंग डेस्टिनेशन के लिए पॉपुलर गोवा के स्पेशल और फेमस बीच लेकर लाए हैं जहां पर शादी रचा सकते हैं।
Rakul Preet Singh Jackky Bhagnani Wedding: बॉलीवुड में शादियों का सीजन शुरू हो गया है। बी टाउन के फेमस स्टार कपल रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी के साथ सात फेरे लेने वाले हैं। दोनों 21 फरवरी को गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग करेंगे। रकुल-जैकी की शादी की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं। 19-20 फरवरी को प्री-वेडिंग फंक्शन होंगे और 21 फरवरी को रकुल-जैकी सात जन्मों के लिए एक-दूजे के हो जाएंगे। इसी बीच अगर भी डेस्टिनेशन वेडिंग करने की सोच रहे हैं तो गोवा में कई बीच हैं जिसे आप आप्शन बना सकते हैं।
गोवा में शादी करने के साथ यहां पर आप हनीमून भी मना सकते हैं। ये टूरिस्ट प्लेस भी है। अगर समंदर बीच पर शादी करना चाहते हैं तो गोवा से बेहतर ही शायद कुछ हो। यहां पर आपके सपने के साथ हनीमून का खर्चा भी बचेगा।
अंजुना बीच (Anjuna Beach)
गोवा में वेडिंग डेस्टीनेशन के लिए अंजुना बीच (Anjuna Beach) बेस्ट च्वाइज हो सकती है। एक तरफ अरेबियन सी तो दूसरी तरफ ताड़ के पेड़ आपका दिल जीत लेंगे। रात की रौशनी में ये नजारा और भी खूबसूरत लगता है। यहां पर आप डेस्टिनेशन वेडिंग कर सकते हैं।
वागाटोर बीच (Vagator)
वागाटोर बीच (Vagator) प्राकृतिक सुंदरता के लिए फेमस है। यहां पर आसपास लाल रंग की चट्टाने स्थित है। वहीं बड़े-बड़े पेड़ समंदर की खूबसूरती में चार-चांद लगाते हैं। अगर आप गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग करने की सोच रहे हैं तो इसे भी ऑप्शन बना सकते हैं।
मंड्रेम बीच (Mandrem Beach)
गोवा के सबसे सुंदर बीचों में मंड्रेम बीच (Mandrem Beach) का नाम है। यहां पर आसपास आपको कई रिसोर्ट मिल जाएंगे। जो शादी वेन्यू को खास बनाने में कोई कमी नहीं रखेंगे। इसके अलावा इसे वेडिंग बीच भी कह जाता है। जहां पर सनसेट और सनराइज के वक्त शादी रचा सकते हैं।
कैंडोलिम बीच (Candolim Beach)
कपल्स के बीच गोवा का कैंडोलिम बीच (Candolim Beach) बेहद फेमस है। जिसे सफेद रेत का बीच भी कहा जाता है। यहां की शांति दिल जीत लेती है। ये जगह वेडिंग डेस्टिनेशन के लिए बेस्ट है। यहां पर पहुंचने की भी दिक्कत नहीं है। एयरपोर्ट से सीधा यहां के लिए आप टैक्सी कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- खाने के हैं शौकीन तो जिंदगी में जरूर उठाएं इन जगहों का स्वाद