चिपचिपी गर्मी में भी मेकअप रहेगा सदाबहार, बस फॉलो करना है चार टिप्स

By Kavish Aziz  |  First Published Jun 2, 2024, 2:28 PM IST

गर्मियों के मौसम में मेकअप को सेट करना सबसे मुश्किल काम होता है थोड़ा सा भी पसीना होने पर मेकअप खराब हो जाता है और महफिल में एम्बैरेस होना पड़ता है। लेकिन थोड़ी सी केयर  से चिपचिपी गर्मी में भी आपका मेकअप लंबे समय तक टिका रहता है।

 

लाइफस्टाइल डेस्क।  शिद्दत की गर्मी, गर्म हवा के थपेड़े, और पसीने से हर आदमी परेशान है। गर्मियों में किसी फंक्शन में जाना होता है तो सबसे बड़ा प्रॉब्लम आता है पसीने की वजह से मेकअप खराब हो जाएगा। वर्किंग वूमंस घर से ऑफिस तक पहुंचती है, रास्ते में ही पसीने से उनका चेहरा खराब हो जाता है। लेकिन आज हम आपको कुछ आसान फार्मूला बताएंगे(Sweatproof Makeup Tips) जिसे अपना कर आप कितनी भी शिद्दत की गर्मी में मेकअप करके निकलेंगी आपका चेहरा खिला खिला रहेगा। चलिए जानते हैं स्वेट प्रूफ मेकअप के लिए क्या करना चाहिये। 

मेकअप से पहले लगाएं बर्फ

गर्मियों के दिनों में मेकअप से पहले अपने चेहरे को बर्फ से साफ कर लें। बर्फ लगाने का तरीका यह है की सूती कपड़े में बर्फ को लपेट और चेहरे पर बर्फ को हल्के हल्के रगड़ने इससे आपके सारे पोर्स खुल जाएंगे और आपकी स्किन टाइट हो जाएगी। अब जब आप मेकअप करेंगी तो फेस टाइटनिंग की वजह से आपका मेकअप पसीने से बहेगा नहीं।

इग्नोर करें फाउंडेशन

गर्मियों में फाउंडेशन को इग्नोर करना चाहिए क्योंकि कितनी भी कोशिश कर लीजिए फाउंडेशन केकी होता है और पसीने के कारण चेहरे पर जगह जगह चिपक जाता है। फाउंडेशन से बेहतर है किसी भी कंपनी की बीबी क्रीम या सीसी क्रीम का इस्तेमाल करें। बीबी क्रीम और सीसी क्रीम भी आपकी  स्किन के दाग धब्बों को ढकने का काम करती है लेकिन यह फाउंडेशन की तरह केकी नहीं लगती।

मैट सनस्क्रीन

गर्मियों में घर से निकलते समय सनस्क्रीन लगाना बेहद जरूरी होता है क्योंकि सनस्क्रीन यूवी रेज से आपकी सुरक्षा एक कवच की तरह करती है । अब गर्मियों के लिए हमें ऐसी सनस्क्रीन का सिलेक्शन करना होता है जिसमें एसपीएफ अधिक हो और चिपचिपापन ना हो। जिन लोगों की स्किन ऑयली होती है उनके लिए चिपचिपी सनस्क्रीन अनकंफरटेबल होती है ऐसे में मैट सनस्क्रीन बेस्ट होती है। इसे लगाकर आपका चेहरा रिफ्रेशिंग फील करता है और सबसे बड़ी बात यह की मैट सनस्क्रीन पर मेकअप भी खराब नहीं होता है।

सेटिंग स्प्रे

गर्मियों में मेकअप के बाद सेटिंग स्प्रे जरूर लगा ले। जैसा कि नाम से पता चल रहा है यह आपके मेकअप को सेटल कर देता है या सील कर देता है। पूरा मेकअप होने के बाद ही इस स्प्रे को चेहरे पर इस्तेमाल करें और जब तक आप इसको रिमूव नहीं करना चाहेंगे तब तक यह आपका मेकअप  सेटल किये रहता है।

ये भी पढ़ें

सांवली रंगत पर आएगा निखार,आज ही फॉलो करें निया शर्मा का ब्यूटी सीक्रेट...
 

click me!