Bird Flu first Death: बर्ड फ्लू हुआ इंसानों के लिए जानलेवा, दुनिया में पहली मौत का मामला आया सामने

By Bhawana tripathiFirst Published Jun 6, 2024, 2:20 PM IST
Highlights

Bird Flu first Human Death at maxico: डब्लूएचओ (WHO) यानी वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ने बर्ड फ्लू से पहली इंसानी मौत के बारे में जानकारी दी है। मैक्सिको में बर्ड फ्लू से पहली मौत की खबर आ रही है। 

Bird Flu first Human Deat: WHO ने जानकारी दी है कि मैक्सिको शहर में एक व्यक्ति की मौत बर्ड फ्लू के कारण हो गई है। ये दुनिया का पहला ऐसा मामला है जहां बर्ड फ्लू संक्रमण के बाद व्यक्ति की मौत हो गई।  WHO ने इस संबंध में चिंता जताई है और लोगों को भी सतर्क रहने की सलाह दी है। 

इंफ्लूएंजा A(H5N2) वायरस से व्यक्ति की हुई मौत

पहला लैबोरेटरी कंफर्म इंफ्लूएंजा A(H5N2) वायरस से संक्रमण और मौत का मामला वैज्ञानिकों को अब चौंका रहा है। मैक्सिको में 59 साल के एक व्यक्ति को भर्ती कराया गया था। जानकारी के मुताबिक व्यक्ति किसी भी तरह से जानवरों या फिर पॉल्ट्री के एक्पोजर में नहीं था।

कई मेडिकल कंडीशन से गुजर रहे व्यक्ति में फीवर, डायरिया, सांस की बीमारी आदि के लक्षण 17 अप्रैल से दिख रहे थे।  WHO ने कंफर्म किया कि व्यक्ति में बर्ड फ्लू के लक्षण के साथ ही अन्य बीमारियों की जटिलता भी थी। रेस्पिरेटरी सैंपल का RT-PCR टेस्ट किया गया और 24 अप्रैल को कंफर्म हुआ कि व्यक्ति की मौत बर्ड फ्लू के कारण हुई है। टेस्ट H5N2 इंफ्लूएंजा A के लिए पॉजिटव था। 

क्या है एवियन इंफ्लूएंजा H5N2 वायरस

एवियन इंफ्लूएंजा H5N2 वायरस संक्रामक वायरस जो पक्षियों के साथ ही चिकन, डक, ऑस्ट्रिच आदि को संक्रमित कर सकता है। पक्षियों में वायरस संक्रमण के लक्षण बहुत हल्के होते हैं और पक्षी बीमार नहीं दिखते हैं। यदि कोई इंसान इन पक्षियों के संपर्क में आता है तो आसानी से इंफ्लूएंजा H5N2 वायरस से संक्रमित हो सकता है। साल 2005 में जापान हेल्थ मिनिस्ट्री ने पोलेट्री फॉर्म में चिकन में वायरस संक्रमण के बारे में जानकारी दी थी। 
 

इंफ्लूएंजा H5N2 वायरस के लक्षण

अगर इंसानों में इंफ्लूएंजा H5N2 वायरस का संक्रमण हो जाता है तो उसमें थकान, सिरदर्द, गले में खराश, नाक निकलना, सांस लेने में समस्या आदि लक्षण नज़र आते हैं। अभी तक इंसानों से इंसानों में बर्ड फ्लू फैलने की जानकारी नहीं मिली है। 

ये भी पढ़ें:सेक्शुअली ट्रांसमिटेड इंफेक्शन से दाद जैसा निशान, सेक्स से फैलने इस रेयर बीमारी से हो जाए सावधान...
 

tags
click me!