mynation_hindi

फेमस यूट्यूबर Abhradeep की हुई मल्टीपल ऑर्गन फेल्योर से मौत, आखिर कैसे काम करना बंद कर देते हैं शरीर के अंग

Bhawana tripathi |  
Published : Apr 18, 2024, 11:38 AM ISTUpdated : Apr 18, 2024, 11:42 AM IST
फेमस यूट्यूबर Abhradeep की हुई मल्टीपल ऑर्गन फेल्योर से मौत, आखिर कैसे काम करना बंद कर देते हैं शरीर के अंग

सार

Youtuber Abhradeep Saha Dies: सोशल मीडिया स्टार और यूट्यूबर Abhradeep Saha की मात्र 27 साल की उम्र में मौत हो गई। अभ्रदीप साहा को एंग्रीरेंटमैन के नाम से भी जाना जाता था। यूट्यूबर की मौत का कारण मल्टीपल ऑर्गन फेल्योर बताया जा रहा है।   

हेल्थ डेस्क। फेमस यूट्यूबर Abhradeep Saha का मात्र 27 साल की उम्र में निधन हो गया। एंग्रीरेंटमैन के नाम से फेमस  यूट्यूबर की मौत का कारण मल्टीपल ऑर्गन फेल्योर (Youtuber Abhradeep Saha Dies) बताया जा रहा है। जानिए मल्टीपल ऑर्गन फेल्योर (Multi Organ Failure) कब और कैसे होता है।

अंग विफलता या ऑर्गन फेल्योर क्या होता है

जब शरीर में किसी बीमारी के कारण कोई वाइटल अंग काम करना बंद कर दे तो इसे ऑर्गन फेल्योर कहा जाता है। जब एक साथ कई अंग काम करना बंद कर देते हैं तो इसे मल्टी ऑर्गन फेल्योर (Multi Organ Failure) कहेंगे। शरीर के सभी ऑर्गन का एक बेहद जरूरी रोल होता है, जिसके बिना इंसान का जीना मुश्किल हो सकता है। शरीर के किसी एक अंग के खराब या फेल हो जाने पर इंसान को लाइफ सपोर्ट सिस्टम की जरूरत पड़ती है। जानिए ऑर्गन फेल्योर कितने प्रकार के होते हैं। 

  1. किडनी फेल्योर - शरीर से टॉक्सिंस को बाहर निकालने वाली किडनी अगर काम करना बंद कर दे तो इसे किडनी फेल्योर  ( Kidney failure) कहा जाएगा। 
  2. लिवर फेल्योर- खून से गंदगी या टॉक्सिंस को छानने वाला अगर लिवर काम करना बंद करे दे तो इंसान के शरीर में बहुत-सी समस्याएं पैदा होने लगती हैं। फिर उसे लाइफ सपोर्ट सिस्टम की भी जरूरत पड़ सकती है। लिवर फेल्योर ( Liver failure) एक्यूट या फिर क्रॉनिक हो सकता है। 
  3. हार्ट फेल्योर- शरीर में ऑक्सीजन रिच ब्लड को डिलिवलर करने वाला हार्ट या दिल अगर फेल हो जाए तो इंसान नहीं बच पाता है। एक्यूट हार्ट फेल्योर (Acute heart failure) अचानक से हार्ट फंक्शन के काम रोक देता है। 

इन अंगों के साथ ही इंसान का लंग यानी फेफड़ा, स्मॉल इंटेस्टाइन और ब्रेन भी फेल हो सकता है। इस कारण से शरीर में बुरा असर पड़ता है। जब एक ही इंसान में एक से ज्यादा अंग काम करना बंद कर देते हैं तो इसे मल्टिपल ऑर्गन फेल्योर कहा जाता है। 

ये भी पढ़ें: 190 किलो की चौड़ी कमर वाली मॉडल हो गई इतनी स्लिम कि ठहर जाएंगी नज़रे

PREV

Recommended Stories

क्या आप रात में पेशाब करने के लिए कई बार उठते हैं? जानिए इसके 5 प्रमुख कारण और ठीक करने के उपाय
क्या आप रात में पेशाब करने के लिए कई बार उठते हैं? जानिए इसके 5 प्रमुख कारण और ठीक करने के उपाय
स्किन पर ग्लो, स्टाइल में निखार! पुरुषों के लिए बेहद आसान हैं ये 5 स्किनकेयर ट्रिक्स