Youtuber Abhradeep Saha Dies: सोशल मीडिया स्टार और यूट्यूबर Abhradeep Saha की मात्र 27 साल की उम्र में मौत हो गई। अभ्रदीप साहा को एंग्रीरेंटमैन के नाम से भी जाना जाता था। यूट्यूबर की मौत का कारण मल्टीपल ऑर्गन फेल्योर बताया जा रहा है।
हेल्थ डेस्क। फेमस यूट्यूबर Abhradeep Saha का मात्र 27 साल की उम्र में निधन हो गया। एंग्रीरेंटमैन के नाम से फेमस यूट्यूबर की मौत का कारण मल्टीपल ऑर्गन फेल्योर (Youtuber Abhradeep Saha Dies) बताया जा रहा है। जानिए मल्टीपल ऑर्गन फेल्योर (Multi Organ Failure) कब और कैसे होता है।
अंग विफलता या ऑर्गन फेल्योर क्या होता है
जब शरीर में किसी बीमारी के कारण कोई वाइटल अंग काम करना बंद कर दे तो इसे ऑर्गन फेल्योर कहा जाता है। जब एक साथ कई अंग काम करना बंद कर देते हैं तो इसे मल्टी ऑर्गन फेल्योर (Multi Organ Failure) कहेंगे। शरीर के सभी ऑर्गन का एक बेहद जरूरी रोल होता है, जिसके बिना इंसान का जीना मुश्किल हो सकता है। शरीर के किसी एक अंग के खराब या फेल हो जाने पर इंसान को लाइफ सपोर्ट सिस्टम की जरूरत पड़ती है। जानिए ऑर्गन फेल्योर कितने प्रकार के होते हैं।
इन अंगों के साथ ही इंसान का लंग यानी फेफड़ा, स्मॉल इंटेस्टाइन और ब्रेन भी फेल हो सकता है। इस कारण से शरीर में बुरा असर पड़ता है। जब एक ही इंसान में एक से ज्यादा अंग काम करना बंद कर देते हैं तो इसे मल्टिपल ऑर्गन फेल्योर कहा जाता है।
ये भी पढ़ें: 190 किलो की चौड़ी कमर वाली मॉडल हो गई इतनी स्लिम कि ठहर जाएंगी नज़रे