चौंकिए मत, रियल लाइफ में IPS ऑफिसर है यह एक्ट्रेस

By rohan salodkarFirst Published Oct 1, 2023, 11:38 PM IST
Highlights

आईपीएस सिमाला प्रसाद, जो एक आईपीएस ऑफिसर भी हैं। फिल्म एक्ट्रेस भी हैं। यूनिवर्सिटी टॉपर भी हैं। ये अपने आपको हर रोल में फिट कर लेती हैं। जब वह ड्यूटी करती हैं तो पूरी ईमानदारी के साथ ड्यूटी करती हैं, जब वह अदाकारी करती हैं तो उनके जज्बात किरदार के साथ सिल्वर स्क्रीन पर नजर आते हैं।

भोपाल। पुलिस अफसर की वर्दी में देखकर कोई भी अंदाजा नहीं लगा पाएगा कि सिमाला प्रसाद एक्ट्रेस भी हैं और  फिल्मों में काम किया है। जब वह एक्टिंग करती हैं तो कोई अंदाजा नहीं लगा सकता की वह एक IPS  अधिकारी हैं। 2010 बैच की IPS Officer Simala Prasad ने दोनों ही क्षेत्र में सफलता हासिल की है। आइये डिटेल में जानते हैं सिमाला प्रसाद के बारे में।                                                                    
कौन हैं सिमाला प्रसाद
सिमाला प्रसाद का जन्म 8 अक्टूबर 1980 को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हुआ था। प्रायमरी एजुकेशन सिमाला की सेंट जोसेफ कोएड स्कूल में हुई। उसके बाद उन्होंने स्टूडेंट फॉर एक्सीलेंस से बीकॉम और बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी भोपाल से सोशल साइंस में मास्टर्स कंप्लीट किया। मास्टर्स में टॉप करने पर सिमाला को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया था। उनके पिता डॉ भागीरथ प्रसाद 1975 बैच के IAS Officer थे। वो 2 विश्वविद्यालय के कुलपति और 2014 से 2019 तक मध्य प्रदेश के भिंड से लोकसभा सदस्य भी रहे हैं। उनकी मां मेहरुन्निसा परवेज मशहूर साहित्यकार हैं। सिमाला प्रसाद को बचपन से ही डांस और एक्टिंग का शौक था। स्कूल में भी वह हमेशा डांस और एक्टिंग के प्रोग्राम में पार्टिसिपेट करती थी और कॉलेज के दिनों में स्किट में हिस्सा लेती थी।



बिना कोचिंग के क्रैक किया UPSC 
मास्टर्स करने के बाद सिमाला ने मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की MPSC परीक्षा क्वालीफाई किया और उनकी पहली पोस्टिंग डीएसपी के तौर पर हुई। इसी दौरान सिमाला ने UPSC  की तैयारी की और पहले ही अटेम्प्ट में कामयाबी हासिल की। इस एग्जाम को क्रैक करने के लिए सिमाला ने कोचिंग नहीं किया बल्कि सेल्फ स्टडी किया।



सिमाला की सिंपलीसिटी को देखकर मिला फिल्म का ऑफर

एक प्रोग्राम में सिमाला की सिंपलीसिटी और ब्यूटी को देखकर डायरेक्टर ज़ैगम इमाम ने मिलने का समय मांगा। मुलाकात होने पर जेगम इमाम ने सिमाला को अपनी अपकमिंग फिल्म अलिफ़ की स्क्रिप्ट सुनाई, और फिल्म में एक रोल ऑफर किया। चूंकि सिमाला को बचपन से एक्टिंग का शौक था, स्कूल के दौरान उन्होंने कई नाटकों में हिस्सा लिया था, लिहाजा उन्होंने फिल्म के लिए हां कर दिया। 2017 में यह पिक्चर रिलीज हुई। उसके बाद उनकी अगली फिल्म नक्श 2019 में रिलीज हुई। नक्श में सिमाला ने एक पत्रकार का किरदार निभाया था।

सिर्फ 3 चीजों से दूरी बनाकर राजस्थान की नेहा ने 2nd अटेम्प्ट में ही क्रैक कर लिया UPSC...

tags
click me!