UK बोर्ड के टॉपर की मार्कशीट वायरल...नंबर देख चौंधिया जाएंगी आंखें

By Surya Prakash TripathiFirst Published May 1, 2024, 9:39 AM IST
Highlights

UK Board result 2024 Class 10th Topper Priyanshi Rawat: उत्तरखंड में अपनी सफलता का परचम लहराकर रातोंरात चर्चा में आई हाईस्कूल की छात्रा प्रियांशी रावत की मार्कशीट अब सामने आई है। प्रदेश में 89.14% पास हुए बच्चों में प्रियांशी रावत पहले स्थान पर है।

UK Board result 2024 Class 10th Topper Priyanshi Rawat: उत्तरखंड में अपनी सफलता का परचम लहराकर रातोंरात चर्चा में आई हाईस्कूल की छात्रा प्रियांशी रावत की मार्कशीट अब सामने आई है। प्रदेश में 89.14% पास हुए बच्चों में प्रियांशी रावत पहले स्थान पर है। हालांकि इस बार यूके बोर्ड में लड़कियों ने लड़कों की अपेक्षा शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन प्रियांशी रावत की मार्कशीट देखने के बाद लोगाें की आंखे चौंधिया गई हैं। 

 

UK Board result 2024 Class 10th Topper कहां की रहने वाली है?
पिथौरागढ़ की रहने वाली प्रयांशी रावत जिले के गंगोलीहाट के एक विद्यालय की छात्रा है। रिटायर्ड आर्मी मैन पिता और कुशल गृहणी मां की संतान प्रियांशी रावत ने इस बार 10 परीक्षा में 100 प्रतिशत अंक हासिल करके हिस्ट्री क्रिएट कर दी है। उसे 500 के पूर्णांक में 500 नंबर प्राप्त हुए हैं। यानि हर सब्जेक्ट में उसे 100 में 100 नंबर अर्थात शत प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं। इंग्लिश, हिंदी, मैथ, साइंस, सोशल साइंस में उसने शत प्रतिशत नंबर हासिल करके खुद को आलराउंडर साबित कर दिया है यानि हर सब्जेक्ट में पारंगत। प्रियांशी की मार्कशीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। 

 

UK Board result 2024 Class 10th Topper ने क्या बताया सफलता का राज?
प्रियांशी के इस प्रदर्शन के बाद उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। प्रियांशी ने अपनी सफलता का राज शेयर करते हुए कहा कि मेरे माता-पिता और शिक्षकों ने बहुत सहयोग किया।  मेरी मां अंग्रेजी की टीचर हैं, इसलिए उनसे बहुत मदद मिली। मैने कभी खुद पर प्रेशर नहीं बढ़ने दिया। इसके लिए 365 दिन 4 से 5 घंटे की रेगुलर पढ़ाई की। रिवीजन और हैंडराईटिंग पर ध्यान दिया।

 

UK Board result 2024 का कब घोषित हुआ रिजल्ट?
बता दें कि उत्तराखंड बोर्ड ने मंगलवार को कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित किया है। यूके बोर्ड 10वीं में इस साल 89.14% बच्चे पास हुए हैं। यूके बोर्ड इंटरमीडिएट में कुल 82.63 प्रतिशत छात्र पास हुए है। इनमें छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 78.97 और छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 85.96 है। रुद्रप्रयाग के शिवम मलेठा ने 2nd और पौड़ी गढ़वाल की आयुष ने 3rd स्थान प्राप्त किया है। 


ये भी पढ़ें...
IAS-IPS नहीं इस फील्ड में जाना चाहती हैं UBSE 2024 टॉपर प्रियांशी

click me!