mynation_hindi

सज्जाद लोन दिल्ली में, जम्मू-कश्मीर में सरकार गठन को लेकर अटकलें तेज

Gursimran Singh |  
Published : Sep 09, 2018, 12:08 AM IST
सज्जाद लोन दिल्ली में, जम्मू-कश्मीर में सरकार गठन को लेकर अटकलें तेज

सार

ऐसी अटकलें हैं कि भाजपा सूबे के नए मुख्यमंत्री के तौर पर पीपुल्स कांफ्रेंस के नेता सज्जाद लोन की ताजपोशी की समर्थन कर सकती है।

जम्मू-कश्मीर में भाजपा के साथ नई गठबंधन सरकार के गठन की कवायद तेज हो गई है। पीपुल्स कांफ्रेंस के नेता सज्जाद लोन मंगलवार देर रात दिल्ली पहुंच गए हैं। सज्जाद लोन के पास पीडीपी और कांग्रेस के बागी विधायकों का समर्थन है। वह इससे पहले महबूबा मुफ्ती के नेतृत्व वाली पीडीपी-भाजपा गठबंधन सरकार में भाजपा कोटे से मंत्री भी रहे थे। 

'माय नेशन' ने 11 अगस्त को यह खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी कि जम्मू-कश्मीर में नई सरकार के गठन की कवायद तेज हो रही है। ऐसी अटकलें हैं कि भाजपा सूबे के नए मुख्यमंत्री के तौर पर सज्जाद लोन की ताजपोशी की समर्थन कर सकती है। 

यह भी पढ़ेंः लश्कर की सज्जाद लोन को धमकी, भाजपा से हाथ मिलाया तो नतीजे गंभीर होंगे

सज्जाद लोन को 15 अगस्त के कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करनी थी लेकिन पूर्व  प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन और केरल में बाढ़ के चलते इसमें देरी हो गई। सज्जाद दिल्ली में हैं। बताया जाता है कि उनकी कभी भी भाजपा के शीर्ष नेताओं से मुलाकात हो सकती है। हालांकि अभी  साफ नहीं है कि वह पीएम मोदी से कब मिलने वाले हैं। उधर, लोन से जुड़े एक करीबी सूत्र ने 'माय नेशन' को बताया, 'सज्जाद मंगलवार को ही दिल्ली रवाना हो चुके हैं। वह अपने परिवार के साथ ईद मनाने दिल्ली पहुंचे हैं। हालांकि राज्य में सरकार के गठन जैसा कुछ भी नहीं है।'

PREV

Recommended Stories

रक्षाबंधन पर श्री बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का संदेश- भाईचारे, एकता और राष्ट्रभक्ति का आह्वान
रक्षाबंधन पर श्री बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का संदेश- भाईचारे, एकता और राष्ट्रभक्ति का आह्वान
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे