लाइफ़स्टाइल। बच्चों की परवरिश करना वाकई आसान काम नहीं होता है। बच्चों की परवरिश में बहुत मेहनत, इत्मिनान और समय की जरूर होती है। अगर पेरेंटिंग के टिप्स लेने हैं तो देश की पावरफुल बिजनेस फैमिली हेड नीता अंबानी से बेहतर भला कौन हो सकता है। नीता अंबानी ने अपने तीनों बच्चों की बहुत अच्छी तरह से परवरिश की है। उन्होंने बच्चों को दूसरों का सम्मान करना और उनके प्रति उदार रहना सिखाया है। आइए जानते हैं नीता अंबानी के पेरेंटिंग टिप्स आखिर क्या हैं।

पैसे की कीमत समझना है जरूरी 

नीता अंबानी ने बच्चों की पेरेंटिंग करते समय लग्जरी पर ध्यान नहीं दिया। उन्होंने इस बात का खास तौर पर ध्यान रखा कि बच्चों को पैसे की कीमत हमेशा पता होना चाहिए। नीता अंबानी ने iDiva को दिए पुराने इंटरव्यू में कहा था कि मैं अपने बच्चों को हर सप्ताह 5 रुपये पॉकेट मनी देती हूं। ऐसा करने से बच्चे जमीनी स्तर से जुड़े रहते हैं। 

दूसरों के प्रति बनें उदार 

Rendevouz with Simi Garewal शो में नीता अंबानी ने बच्चों की परवरिश को लेकर बहुत सी बातें बताई थीं। उन्होंने बताया कि एक बार बेटे आकाश अंबानी ने वॉचमैन से तेज आवाज में बात की। ये देख पिता मुकेश अंबानी ने उन्हें वॉचमैन से माफी मांगने को कहा था। नीता ने बच्चों को पिता मुकेश की तरह दूसरों के प्रति उदार रहने की सीख दी है।

बच्चों में सख्ती है जरूरी

बच्चों के साथ हमेशा सख्त अंदाज में पेश आने से उन्हें नुकसान पहुंचता है। थोड़ी सख्ती बच्चों में अनुशासन लाती है। नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी ने एक बार पेरेंट्स की सख्ती के बारे में बाताया था कि पेरेट्स ने जरूरत से ज्यादा सख्ती नहीं की।  ईशा ने कहा था कि पापा के कम्पेयर में मां सख्त रही हैं। वो हमेशा हमारे खाने, पढ़ने और खेलने के समय का पूरा ध्यान रखती थीं।

ये भी पढ़ें:डायमंड से कुंदन तक,यहां देखें Nita Ambani का जूलरी कलेक्शन...

अनंत-राधिका की शादी में शामिल होंगे ये VIP गेस्ट, बिल गेट्स के अलावा दिखेंगे ये ग्लोबल चेहरे......