पाकिस्तान से आजादी की मांग को लेकर पीओके (PoK) में बड़ा प्रदर्शन

Published : Sep 09, 2018, 12:50 AM IST
पाकिस्तान से आजादी की मांग को लेकर पीओके (PoK) में बड़ा प्रदर्शन

सार

पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया है। विरोध कर रहे लोगों का आरोप है कि उनसे टैक्स के रूप में पैसा लिया जाता है और विकास के नाम पर कुछ नहीं होता। उन्होंने अपनी आजादी को लेकर आवाज बुलंद की है। 

पीओके के तरार खेल में प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन किया। यहां के लोग बुनियादी समस्याओं को लेकर पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि स्कूल, कॉलेज हमारा अधिकार है लेकिन सत्ता में बैठे लोग इसकी अनदेखी कर रहे हैं।


प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि यहां प्रधानमंत्री बदलते दावे विकास के किए जाते हैं और नतीजा सिफ़र होता है। अपनी आजादी की मांग कर रहे पीओके के लोगों का कहना है कि टैक्स के रूप में चुकाए हमारे पैसे पाकिस्तानियों की जेब में जाते हैं और हमें कुछ नहीं मिलता।


पाकिस्तान से आजादी की मांग को लेकर पीओके में पिछले काफी समय से लगातार विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि पाकिस्तान से मिली स्वायतता एक ढोंग है और यहां के लोगों पर इस्लामाबाद अत्याचार करता है।

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली