केंद्र सरकार ने इस फाइनेंशियल इयर में 10 अगस्त तक के ग्रॉस डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन के आंकड़े जारी कर दिए हैं। जिसके मुताबिक टैक्स कलेक्शन में 15.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
नेशनल डेस्क। चालू फाइनेंशियल ईयर सरकारी खजाने के लिए काफी कारगर साबित हो रहा है। सरकार को टैक्स से होने वाली कमाई में लगातार वृद्धि देखी जा रही है। केवल डायरेक्ट टैक्स के मामले में सरकार का कलेक्शन चालू वित्त साल में अब तक पिछले साल की अपेक्षा में 15.7 फीसदी ज्यादा है। दरअसल, केंद्र सरकार ने इस फाइनेंशियल ईयर में 10 अगस्त तक के ग्रॉस डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन के आंकड़े जारी कर दिए हैं। जिसके मुताबिक टैक्स कलेक्शन में 15.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। वहीं बीते महीनें 9 जुलाई 5.17 लाख करोड़ रुपए ग्रॉस डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन किया गया। इस तरह एक महीने में 1.36 लाख करोड़ रुपए का अतिरिक्त टैक्स कलेक्ट किया गया है।
टैक्स से इतनी हुई सरकार की कमाई
शुक्रवार को सरकार द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष के दौरान 10 अगस्त तक सरकार को डायेक्ट टैक्स से 6.53 लाख करोड़ की कमाई हुई है। यह पिछले फाइनेंशियल ईयर और इस साल के वित्त वर्ष हुई में कमाई की तुलना के आधार पर 15.7 प्रतिशत अधिक है।
पिछले साल के मुकाबले इतना हुआ फायदा
जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार चालू फाइनेंशियल ईयर के दौरान 10 अगस्त तक डायरेक्ट टैक्सेज से शुद्ध आधार पर हुआ कलेक्शन साल भर पहले के मुकाबले 17.33 प्रतिशत ज्यादा है। दूसरी ओर ये आंकड़ा पूरे फाइनेंशियल इयर के बजट के अनुमान के 32.03 फीसदी के बराबर है। जिसका सीधा अर्थ है, सरकार ने पूरे फाइनेंशियल इयर 2023-24 में जितनी कमाई का अनुमान लगाया था। उसका 32 प्रतिशत 10 अगस्त तक ही सरकारी खजाने में आ चुका है।
पहले से ज्यादा रिफंड जारी हुए
आंकड़ों के अनुसार चालू फाइनेंशियल इयर के दौरान टैक्सपेयर्स को पहले से ज्यादा रिफंड जारी किए हैं। सरकार ने टैक्सपेयर्स को अप्रैल से लेकर 10 अगस्त 2023 तक 0.69 लाख करोड़ का टोटल रिफंड जारी किया है। यह पिछले फाइनेंशियल ईयर की समान अवधि के दौरान जारी किए गए रिफंड के मुकाबले 3.73 फीसदी अधिक है।
ये भी पढ़ें- दुनियाभर में भारत का डंका ! बनी दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकॉनमी