पाकिस्तान लौट रहे नवाज़ शरीफ, एयरपोर्ट से होंगे गिरफ्तार

First Published Jul 13, 2018, 1:19 PM IST
Highlights

आय से अधिक संपत्ति और भ्रष्टाचार के आरोप में दोषी करार दिये गए पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ अपनी बेटी मरियम के साथ पाकिस्तान लौट रहे हैं। नवाज़ की वापसी के कारण लाहौर एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। नवाज़ की वापसी के समय लाहौर एयरपोर्ट के एंट्री और एग्जिट पॉइंट सील कर दिए जाएंगे।

आय से अधिक संपत्ति और भ्रष्टाचार के आरोप में दोषी करार दिये गए पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ अपनी बेटी मरियम के साथ पाकिस्तान लौट रहे हैं। दोनों एतिहाद एयरवेज की फ्लाइट EY243 से लाहौर के अल्लामा इकबाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शाम 6.15 बजे तक पहुंचेंगे।

पाकिस्तान की न्यूज वेबसाइट 'डॉन' के मुताबिक यहा पहुंचने पर उनको हेलिकॉप्टर के जरिए इस्लामाबाद ले जाया जाएगा। इससे पहले लंदन से निकलने से पहले मरियम ने टि्वटर पर कुछ तस्वीरें शेयर की। इन तस्वीरों में नवाज और मरियम लंदन के एक हॉस्पिटल में एडमिट कुलसुम नवाज़ से विदा लेते दिख रहे हैं।

नवाज़ शरीफ को पनामा पेपर लीक के साथ तीन अन्य मामले चल रहे थे। जिसमें बाद में एक भ्रष्टाचार रोधी अदालत ने 11 साल कैद की सज़ा सुनाई है। खबरों के मुताबिक मरियम और नवाज़ को अबूधाबी एयरपोर्ट पर ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

अबु धाबी पाकिस्तान एनएबी के अधिकारी हैं साथ 

अबु धाबी से उनके साथ पाकिस्तान एनएबी के अधिकारी भी विमान में आएंगे। पाकिस्तान लौटने से पहले नवाज़ शरीफ ने अपनी पार्टी के नेताओं और परिजनों से मुलाकात के बाद कहा कि 'मैं परवेज़ मुशर्रफ नहीं हूं कि छिपकर बुज़दिल की तरह विदेश में बैठ जाऊंगा। मेरे खिलाफ जिसने साजिश की वो देश के साथ बुरा खेल खेल रहा है।

नवाज़ की वापसी के कारण लाहौर एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। नवाज़ की वापसी के समय लाहौर एयरपोर्ट के एंट्री और एग्जिट पॉइंट सील कर दिए जाएंगे।

पाकिस्तानी सेना पर लगाया चुनाव में दखल देने का आरोप

स्वदेश लौटने से पहले बुधवार को नवाज़ शरीफ ने लंदन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पाकिस्तानी सेना पर आम चुनावों में दखल देने का आरोप लगाया था। नवाज़ ने कहा कि उनके कार्यकर्ताओं पर पार्टी छोड़ने का दबाव बनाया जा रहा है और सेना की तरफ से चुनावों में उनकी पार्टी के खिलाफ साजिश की जा रही है।
 

click me!