mynation_hindi

स्कूल के कमरे में डायरेक्टर का लड़का रेप करता था, बाहर महिला टीचर चौकसी करती थी - Rape Victim

Published : Sep 04, 2023, 01:05 PM ISTUpdated : Sep 05, 2023, 07:20 PM IST
स्कूल के कमरे में डायरेक्टर का लड़का रेप करता था, बाहर महिला टीचर चौकसी करती थी - Rape Victim

सार

बिहार के सहरसा में शांति निकेतन शिक्षण संस्थान में स्कूल के डायरेक्टर अजीत कुमार विश्वास के बेटे सम्राट विश्वास को नाबालिग  के साथ बलात्कार के आरोप में सहरसा पुलिस ने जेल भेजा। सम्राट स्कूल के लाइब्रेरी में नाबालिग बच्ची के साथ बलात्कार करता था इस दौरान स्कूल की टीचर अनीता मिश्रा बाहर पहरेदारी करती थी । साइकैटरिस्ट के पास पहुंचने के बाद बच्ची ने अपनी अतीत की पूरी कहानी डॉक्टर को बताई । डॉक्टर ने बच्ची के परिवार को रेप की बात बताया।  28 अगस्त को बच्ची के परिवार के लोगों ने सहरसा के सदर थाना क्षेत्र में पोस्को एक्ट के तहत सम्राट पर मुकदमा दर्ज किया जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया।

बिहार।  सहरसा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमे एक नाबालिग बच्ची रोते  हुए  कुछ लोगों का नाम ले लेकर अपने साथ हो रही ज़बरदस्ती के लिए मना कर रही थी। इस बच्ची ने बताया की उसके स्कूल में सम्राट विश्वास क्लास के अंदर रेप करता था और क्लास के बाहर एक टीचर पहरा देती रहती थी। क्या है पूरी घटना डिटेल में जानते हैं ।

स्कूल की लाइब्रेरी में रेप
मामला बिहार के सहरसा के शांति शिक्षण संस्थान का है जहां  स्कूल के डायरेक्टर अजीत विश्वास के बेटे सम्राट विश्वास पर एक 16 साल की बच्ची ने रेप का आरोप लगाया  है। बच्ची ने बताया की सम्राट ने दो साल तक उसका रेप किया।  रेप के दौरान उसका बाल खींचता था, उसको शरीर पर जगह जगह  नोंचता था।  इसमें उसका साथ स्कूल की महिला टीचर देती थी। बच्ची के साथ पहली बार रेप 6 साल पहले स्कूल की लाइब्रेरी में हुआ था।  इसके बाद ये सिलसिला 2 साल तक चलता रहा। 

 

जिस कमरे में रेप होता था वहां सम्राट पहले से मौजूद रहता था 

नाबालिग बच्ची ने बताया की जब वो सिक्स्थ क्लास में थी तब स्कूल की लाइब्रेरी में पहली बार रेप हुआ था। इस वक़्त बच्ची की उम्र 16 साल है। बच्ची पटना में नीट की तैयारी कर रही है।  मीडिया से बात करते हुए बच्ची ने बताया की साल 2017 से 2019 तक सम्राट रेप करता रहा ।  बच्ची ने बताया की रेप के दौरान क्लास की कमरे की लाइट ऑफ कर दिया जाता था , कमरे के बाहर अनीता माम् चौकीदारी करती थीं। मुझे जब वो कमरे में ले जाती थीं तो वहां पहले से सम्राट मौजूद होता था। मैं मना करती तो मेरा मुझे मारता था ,मेरी वीडियो बनाता था।  जब मेरा रेप हो जाता तो अंदर से अनीता माम् से पूछता सब ठीक है और मुझे उसी स्थिति में छोड़ कर चला जाता था। 

 

 

दर्द होने पर अनीता बच्ची को थप्पड़ मारती 

बच्ची ने बताया की उसे दर्द होता था , वो रोती थी ,अनीता से कहती  तो उसे थप्पड़ मार कर चुप करा देती और वीडियो वायरल करने की धमकी देती। इस घटना के बाद से बच्ची  डिप्रेशन में रहने लगी और बीमार पड़ गयी। बीमारी के बाद 2019 में बच्ची ने शांति शिक्षण संस्थान को छोड़ दिया और सहरसा के ही दूसरे स्कूल में नाम लिखावाया। वहां टेंथ पास करने के बाद साल 2022 में पटना आकर रहने लगी। यहां आकाश इंस्टीट्यूट से नीट की तैयारी कर रही थी।
बच्ची ने बताया की साल 2020 में सम्राट की लिवइन पार्टनर मुस्कान रानी ने काल कर के उससे  कहा की सम्राट उससे मिलना चाहता है और सम्राट भी पटना में है।  इस काल के बाद मैं डर गयी और मेरी तबियत खराब हो गयी, मुझे अस्पताल में एडमिट कराया गया और मां बाप को जानकारी दी गयी। 

साइकेट्रिस्ट के सामने हुआ रेप का खुलासा
बच्ची ने बताया की 24 तारीख को पटना के  एक साइकेट्रिस्ट के पास ले जाया गया जहां उसने  अपनी कहानी  डॉक्टर से बताई। डॉक्टर ने  फैमिली को बताया। फैमिली ने  28 अगस्त को सहरसा के  सदर थाना में पास्को एक्ट में सम्राट के खोलाफ मुकदमा दर्ज कराया, जिसके बाद पुलिस ने सम्राट को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। 

 



 

अनीता मिश्रा को छोड़े  जाने पर पीड़िता ने खड़ा किया सवाल 
पुलिस ने आरोपी महिला टीचर अनीता मिश्रा को भी पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन कुछ देर बाद उसे छोड़ दिया जिसके बाद  नाबालिग ने पुलिस से सवाल किया की कितना पैसा लेकर अनीता मिश्रा को छोड़ा है। मीडिया को पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया की आरोपी को जेल भेजा दिया गया है और मामले की जांच हो रही है। 

ये भी पढ़ें 

UP की बेटी पाकिस्तान में संभालेगी हिंदुस्तान की कमान...
 

PREV

Recommended Stories

रक्षाबंधन पर श्री बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का संदेश- भाईचारे, एकता और राष्ट्रभक्ति का आह्वान
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे