mynation_hindi

कोरोना का असर, नौसेना ने टाला 'मिलन 2020'

Published : Mar 04, 2020, 06:40 AM IST
कोरोना का असर, नौसेना ने टाला  'मिलन 2020'

सार

 सोमवार को दिल्ली, तेलंगाना और जयपुर में इस वायरस के संक्रमित रोगी की पहचान हुई है। जिसके बाद केन्द्र सरकार अलर्ट पर है। दिल्ली का संक्रमित रोगी आगरा भी पहुंचा था।  अभी तक देशभर में कोरोना वायरस के  8 मामले आ चुके हैं। जिसको लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय अलर्ट पर है। 

नई दिल्ली। कोरोना वायरस का असर  भारतीय नौसेना के अभियान पर ही देखा जा रहा है। कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए भारतीय नेवी ने चालीस देशों को होने वाला मेगा नौसैनिक अभ्यास मिलन 2020 टाल दिया है।  ये अभ्यास 18 से 28 मार्च के बीच होना था।


देश में कोरोना वायरस का खौफ बढ़ता जा रहा है। हालांकि अभी तक देश में इस वायरस से किसी की मौत नहीं हुई है। लेकिन इस वायरस के प्रभावित रोगियों की संख्या में इजाफा होता है। देश में सबसे पहले केरल में इस वायरस के संक्रमित व्यक्तियों की पहचान हुई थी। लेकिन बाद में ये लोग इलाज से ठीक हो गए थे। लेकिन सोमवार को दिल्ली, तेलंगाना और जयपुर में इस वायरस के संक्रमित रोगी की पहचान हुई है। जिसके बाद केन्द्र सरकार अलर्ट पर है। दिल्ली का संक्रमित रोगी आगरा भी पहुंचा था।  

अभी तक देशभर में कोरोना वायरस के  8 मामले आ चुके हैं। जिसको लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय अलर्ट पर है। वहीं भारतीय नेवी ने भी कोरोना वायरस के खौफ  के देखते हुए अपने अभ्यास के कार्यक्रम को रद्द कर दिया है। नौसेना ने 18 से 28 मार्च तक चलने वाले अभ्यास 'मिलन 2020' को अगली तारीखों तक टाल दिया। मेगा अभ्यास में करीब 40 देशों की नौसेनाएं शामिल होने वाली थीं। ये  अभ्यास विशाखापट्टनम के तट पर होने वाला था और इसमें विभिन्न देशों के नौसैनिक हिस्सा लेने वाले थे।

उधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने लोगों से कहा कि उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है। क्योंकि केन्द्र सरकार संक्रमित रोगियों की पहचान कर चुकी है और इन्हें ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। हालांकि अभी तक देश में एक भी व्यक्ति की मौत कोरोना से नहीं हुई है और जो भी रोगी केरल में सबसे पहले आए थे। उनका सफलतापूर्वक इलाज किया जा चुका है।


 

PREV

Recommended Stories

जन्माष्टमी पर श्री बजरंग सेना का संदेश: श्रीकृष्ण के आदर्शों से आत्मनिर्भर और संस्कारित भारत का निर्माण
जन्माष्टमी पर श्री बजरंग सेना का संदेश: श्रीकृष्ण के आदर्शों से आत्मनिर्भर और संस्कारित भारत का निर्माण
79वें स्वतंत्रता दिवस पर श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का राष्ट्रभक्ति आह्वान: ‘भारत सर्वोपरि’ का संदेश