जानें क्यों अलर्ट में है ताजनगरी आगरा

By Team MyNationFirst Published Mar 3, 2020, 2:41 PM IST
Highlights

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रमुख पर्यटन केंद्र आगरा में कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट जारी किया है।  सरकार ने आगरा के होटलों और पर्यटन स्थलों को निर्देश दिया है कि वे इटली, ईरान और चीन से आने वाले पर्यटकों की जानकारी सीएमओ कार्यालय तुरंत उपलब्ध कराएं।

लखनऊ। ताजनगरी आगरा में कोरोना वायरल की दस्तक की खबर के उत्तर प्रदेश सरकार अलर्ट हो गई है। राज्य सरकार ने जिले के सभी होटलों में इटली, ईरान और चीन से आने वाले पर्यटकों की जानकारी चीफ मेडिकल आफीसर को देने को कहा है। कल ही दिल्ली,तेलंगाना और जयपुर में कोरोना वायरस से प्रभावित रोगी के बारे में पुष्टि हुई थी।

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रमुख पर्यटन केंद्र आगरा में कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट जारी किया है।  सरकार ने आगरा के होटलों और पर्यटन स्थलों को निर्देश दिया है कि वे इटली, ईरान और चीन से आने वाले पर्यटकों की जानकारी सीएमओ कार्यालय तुरंत उपलब्ध कराएं। ताकि कोरोना वायरस से जुड़े की भी रोगी की पहचान कर इसे फैलने से बचाया जा सके।  गौरतलब है कि चीनी, इटली और ईरान में कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा प्रकोप है। इन तीन देशों में अब तक तीन हजार से ज्यादा लोगों की मौत कोरोना वायरस हो गई है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इन देशों के लिए विशेष एडवाइजरी जारी की है। वहीं इन देशों से आने वाले लोगों की जांच की जा रही है। चीन में कोरोना 2900 से अधिक लोगों की मौत हुई है। चीन से बाहर सबसे ज्यादा मौतें इटली और ईरान में हुई हैं। इन देशों में 150 लोगों की मौत इस वायरस से हुई है। गौरतलब है सोमवार को ही दिल्ली, तेलंगाना और जयरपुर में में एक-एक मरीज कोरोना वायरस से प्रभावित पाया गया है। दिल्ली में जो रोगी इस वायरस से प्रभावित है वह इटली से भारत आया था जबकि तेलंगाना का रोगी दुबई से भारत में आया है। उधर दिल्ली के रोगी के बारे में कहा जा रहा है कि उसने दिल्ली में एक पार्टी की थी और इसके बाद वह कुछ लोगों के साथ आगरा गया था। जिसके बारे में राज्य सरकार ने अलर्ट जारी किया है।

click me!