अगले दो दिनों तक एयर इंडेक्स में थोड़ा बहुत इजाफा होगा, लेकिन 2 दिसंबर के बाद हालात पहले से भी खराब हो सकते हैं।
दिल्ली की हवा में फैल रहे प्रदूषण से हर कोई वाकिफ है। दिन प्रतिदिन यहां हर तरफ जहरीली हवा से कोहराम मचा हुआ है। लोगों के लिए दिल्ली में सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है। ऐसे में दिल्ली में रहना किसी खतरे से कम नहीं हैं। हम बात कर रहे हैं आपकी सेहत की, ऐसे वातावरण में रहना आपकी सेहत के लिए खराब हो सकती है।
वातावरण से जुड़ी ऐसी ही एक खबर हम आपके लिए लेकर आए हैं। अगले दो दिनों तक एयर इंडेक्स में थोड़ा बहुत इजाफा होगा, लेकिन 2 दिसंबर के बाद हालात पहले से भी खराब हो सकते हैं।
सफर के अलर्ट के अनुसार 2 दिसंबर को बादल छाएंगे, तापमान भी कम रहेगा। इसी वजह से दिल्ली-एनसीआर में इनवर्जन लेयर बनेगी जो प्रदूषक तत्वों को जमने में मदद करेगी। यह स्थिति कितने दिनों तक रहेगी इसका आकलन फिलहाल नहीं दिया गया है।
Delhi: Visuals of from Rajpath. pic.twitter.com/BZndh3sQ7i
— ANI (@ANI)बीते तीन दिनों से ही दिल्ली में स्मॉग की परत देखी जा सकती है, लेकिन फिलहार यह हल्की है। लेकिन प्रदूषण का पूर्वानुमान करने वाली विभिन्न एजेंसियां दावा कर रही हैं कि स्मॉग की परत मोटी होने की संभावनाएं काफी अधिक हैं। दिल्ली का एयर इंडेक्स 358 दर्ज हुआ, जबकि एनसीआर के दो शहर खतरनाक श्रेणी में रहे। इनमें भिवाड़ी और गाजियाबाद में एयर इंडेक्स 404 रहा। वहीं फरीदाबाद का एयर इंडेक्स 338, ग्रेटर नोएडा का 375, गुरुग्राम का 216 और नोएडा का 366 रहा। जबकि बीते मंगलवार को दिल्ली का एयर इंडेक्स महज 316 था।