लिव-इन-पार्टनर को मारकर आलमारी में छिपा दी थी लाश-पुलिस ने प्रेमी को किया गिरफ्तार तो खुले कई राज

Surya Prakash Tripathi |  
Published : Apr 09, 2024, 08:36 AM IST
लिव-इन-पार्टनर को मारकर आलमारी में छिपा दी थी लाश-पुलिस ने प्रेमी को किया गिरफ्तार तो खुले कई राज

सार

दिल्ली पुलिस ने सोमवार को एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिसने अपनी लिव-इन-पार्टनर की हत्या कर दी और उसके शव को द्वारका के एक घर की अलमारी में छिपाकर भागा हुआ था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी विपल टेलर को राजस्थान से गिरफ्तार किया गया है और उसे वापस दिल्ली लाया जा रहा है।

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने सोमवार को एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिसने अपनी लिव-इन-पार्टनर की हत्या कर दी और उसके शव को द्वारका के एक घर की अलमारी में छिपाकर भागा हुआ था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी विपल टेलर को राजस्थान से गिरफ्तार किया गया है और उसे वापस दिल्ली लाया जा रहा है। पकड़ा गया व्यक्ति ड्रग्स तस्करी में पहले भी जेल जा चुका है। 

3 अप्रैल को लड़की के पिता ने दी थी पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना 
यह प्रकरण 4 अप्रैल को सामने आया था। दक्षिण पश्चिम दिल्ली के डाबड़ी क्षेत्र के  द्वारिका राजापुरी इलाके के एक फ्लैट में 4 अप्रैल को 26 वर्षीया युवती की लाश आलमारी के अंदर बरामद की गई थी।  पुलिस को इस घटना की जानकारी तब हुई, जब पिछले कई दिनों से बेटी से संपर्क न हो पाने पर उसके पिता ने 3 अप्रैल की रात में 10.40 बजे पुलिस कंट्रोल रूम में इसकी जानकारी देते हुए बेटी के लिव-इन-पार्टनर पर हत्या की आशंका जताई। जहां पर गुजरात के सूरत का रहने वाला  विपल टेलर अपनी लिव-इन-पार्टनर रुखसार के साथ रहता था। पुलिस ने उसके फ्लैट की तलाशी ली तो वहां पर रुखसार की बॉडी आलमारी के अंदर मिली। 

बिल्डिंग में लगे CCTV में आखिरी बार दिखा था कपल
लड़की के पिता की आशंका के आधार पर पुलिस ने आरोपी विपल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश में 6 टीमों को लगा दिया था। सोमवार को पुलिस ने उसे राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि विपल टेलर काफी पढ़ा लिखा है। उसने आस्ट्रेलिया के सिडनी से अपनी पढ़ाई पूरी की है। उसने विदेश से लौटने के बाद कई जगह नौकरी किया। करीब डेढ़ महीने से वह डाबड़ी इलाके के राजापुरी कालोनी में अपने लिव-इन-पार्टनर के साथ रह रहा था। पुलिस के अनुसार शिकायत के बाद जब जांच शुरू की गई तो बिल्डिंग में लगे CCTV में वपल और रुखसार दिखाई पड़े थे। जांच में यह पता चला कि विपल रुखसार के साथ मारपीट करता था। जिससे तंग आकर वह उससे अलग होना चाहती थी। जो विपल को बर्दाश्त नहीं हुआ और उसने उसकी हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार वह क्रिमिनल माइडेंड है। 

ये भी पढ़ें...
सिगरेट के छल्ले उड़ा रहीं थीं युवतियां, 4 बेटियों के पिता ने कर दी ऐसी हरकत कि हो गई हत्या

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली