साड़ी पहनने वाली बहू को जींस-टीशर्ट पहानने पर अड़ी सासू मां, थाने पहुंचा गया परिवार

By Rajkumar Upadhyaya  |  First Published Nov 20, 2023, 1:49 PM IST

यूपी के आगरा में बहू साड़ी पहनती है तो सास उसे जींस-टीशर्ट पहनने के लिए कहती है। इसी को लेकर दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ा कि पुलिस तक पहुंच गया।

आगरा। यूपी के आगरा में सास-बहू के बीच अजब झगड़े की गजब कहानी सामने आई है। ग्रामीण माहौल में पली बढ़ी बहू जब साड़ी पहनती है तो उसे सास के ताने सुनने पड़ते हैं। बहू पर जींस-टीशर्ट पहनने का दबाव है। बताया जा रहा है कि सास अपनी बहू पर जींस-टीशर्ट पहनने का दबाव बनाती है। पति पर भी पत्नी की अनदेखी का आरोप है। मामला इतना उलझा कि परिवार परामर्श केंद्र तक पहुंच गया। रविवार को काउंसिलिंग हुई पर बात नहीं बन सकी। अब अगली तारीख में दोनों तरफ के लोगों को बुलाया गया है।

सास पहनती है जींस, बहू साड़ी

एत्मादपुर इलाके की रहने वाली लड़की की शादी करीबन सवा साल पहले हरीपर्वत इलाके के युवक से हुई थी। लड़का प्राइवेट सेक्टर में जॉब करता है। लड़की का आरोप है कि सास शहर में रहती हैं। इसी वजह से खुद जींस पहनती हैं। वह ग्रामीण इलाके से आई है। इसी वजह से उसे साड़ी पहनना पसंद है।

बहू का जींस पहनने से इंकार, सास मान जाती है बुरा

इसी वजह से सास अपनी बहू को भी जींस-टीशर्ट पहनने के लिए कहती हैं। बहू के जींस पहनने से मना करने का सास बुरा मान जाती है। लड़की ने इस बात की शिकायत अपने पति से भी की। पर युवक अपनी पत्नी की नहीं सुनता है, बल्कि अपनी मां का ही साथ देता है। बात इतनी बढ़ी कि मारपीट तक की नौबत आ गई। अंत में थक हारकर लड़की ने परिवार परामर्श केंद्र में शिकायत दर्ज कराई। रविवार को दोनों पक्षों को काउंलिसर ने बुलाया था। अब अगली तारीख पर फिर दोंनो पक्षों को बुलाया गया है।

शादी के तीन महीने बाद ही अलगाव

मैनपुरी जिले के एक मामले में लड़की की शादी के तीन महीने ही बीते थे कि मामला परिवार परामर्श केंद्र तक जा पहुंचा। लड़की का आरोप है कि उसका पति आगरा में एक प्राइवेट कम्पनी में जॉब करता है। सास उसे दहेज में कम सामान देने का ताना मारती है। पति भी उसके पास नहीं आता है। दूरी बनाता है। लड़की अपने पति के साथ रहने से इंकार कर रही है। बहरहाल, काउंसलर ने सारी बात सुनने के बाद फाइल क्लोज कर दी।

ये भी पढें-Interview: स्पेशल चाइल्ड के लिए बनाया केयर-टेकर रोबोट, न ही IIT-NIT से इंजीनियरिंग-न अमीर, 10वीं पास...

click me!