इसके लिए तो पाकिस्तानी भी नहीं दे रहे हैं इमरान सरकार का साथ

By Team MyNation  |  First Published Aug 16, 2019, 2:39 PM IST

जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद पाकिस्तान ने भारत से सभी व्यापारिक रिश्तों को तोड़ दिया था। यही नहीं पाकिस्तान ने भारतीय फिल्मों के पाकिस्तान में दिखाने पर प्रतिबंध लगा दिया था। लेकिन पाकिस्तान की जनता बॉलीवुड की फिल्मों की दिवानी है। लिहाजा वह सीडी के जरिए फिल्मों को देख रही थी। लेकिन अब पाकिस्तान की सरकार वहां पर भारतीय फिल्मों को देखने को रोकने के लिए सीडी की दुकानों पर छापेमारी कर रही है।

नई दिल्ली। पाकिस्तान की जनता बॉलीवुड की फिल्मों की दिवानी है। खासतौर से सलमान, शाहरूख और आमिर खान की फिल्में पाकिस्तान में अच्छा कारोबार करती है। लेकिन अब पाकिस्तान ने भारतीय फिल्मों पर प्रतिबंध लगा दिया है। आमतौर पर पाकिस्तान में ईद के मौके पर भारतीय फिल्में भी रिलीज होती है।

अब पाकिस्तान में भारतीय फिल्मों पर प्रतिबंध के बाद इमरान सरकार वहां के सीडी बेचने वाली दुकानों पर छापेमार कर रही है। लेकिन पाकिस्तान के लोग हिंदी फिल्मों को इंटरनेट से डाउनलोड कर रहे हैं। जिसका तोड़ फिलहाल इमरान खान सरकार के पास भी नहीं है। 

जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद पाकिस्तान ने भारत से सभी व्यापारिक रिश्तों को तोड़ दिया था। यही नहीं पाकिस्तान ने भारतीय फिल्मों के पाकिस्तान में दिखाने पर प्रतिबंध लगा दिया था। लेकिन पाकिस्तान की जनता बॉलीवुड की फिल्मों की दिवानी है। लिहाजा वह सीडी के जरिए फिल्मों को देख रही थी।

लेकिन अब पाकिस्तान की सरकार वहां पर भारतीय फिल्मों को देखने को रोकने के लिए सीडी की दुकानों पर छापेमारी कर रही है। लेकिन भारतीय फिल्मों को पसंद करने वाली पाकिस्तान की जनता इंटरनेट के जरिए फिल्मों को डाउनलोड कर रही है। पाकिस्तान में सूचना एंव प्रसारण पर प्रधानमंत्री के विशेष सहायक, फिरदौस आशिक एवान ने कहा कि भारतीय फिल्मों पर रोक लगाने के लिए सीडी की दुकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है।

गौरतलब है कि गुरुवार को ही  पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेगुलेटरी अथॉरिटी (पेमरा) ने टेलीविजन और रेडियो नेटवर्क पर भारत के उत्पादों के विज्ञापनों पर रोक लगा दी है। पेमरा का कहना है क विभिन्न उत्पादों के विज्ञापन बहुराष्ट्रीय, जो या तो भारत में निर्मित होते हैं या जिनमें भारतीय कलाकार होते हैं। उन्हें इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर प्रसारित से प्रतिबंधित किया जा रहा है। 

लेकिन पाकिस्तानी जनता ने इमरान खान के इस आदेश का तोड़ निकाल दिया है। पाकिस्तान में मोबाइल पर इंटरनेट के जरिए हिंदी फिल्मों को डाउनलोड किया जा रहा है। जिस पर इमरान खान सरकार प्रतिबंध नहीं लगा सकी।

असल में सरकार को ये भी नहीं मालूम आज सूचना क्रांति के दौर में इंटरनेट के जरिए ही दुनियाभर के लोग मोबाइल या कंप्यूटर के जरिए फिल्मों को डाउनलोड करते हैं। इस्लामाबाद के रहने वाले फरीद कुरैशी का कहना है कि सरकार चाहे कुछ भी प्रतिबंध लगा दे। भारतीय फिल्में में पाकिस्तान में देखी ही जाएंगी। सिनेमा हॉल में फिल्मों पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है। लेकिन इंटरनेट के लिए सरकार क्या करेगी।

click me!